Hair Care: बालों की सीरत और सूरत अच्छी रहे तो चेहरे पर भी बाल खूब फबते हैं. ऐसा कई बार होता है कि व्यक्ति त्वचा का तो पूरा ध्यान रखता है लेकिन बालों का ख्याल रखना भूल जाता है. ऐसे में बालों पर घर में ही कुछ हेयर मास्क (Hair Mask) बनाकर लगाए जा सकते हैं. इन हेयर मास्क को बनाना आसान है और इनसे बालों को पोषण, नमी और मुलायम बनाने वाले गुण भी मिलते हैं. डैमेज हुए बालों (Damaged Hair) की चमक भी खो जाती है और बाल पहले से ज्यादा फ्रिजी, उलझे और सूखे हुए भी दिखते हैं. इस दिक्कत को दूर करने के लिए ये 3 हेयर मास्क बनाकर आज ही लगा लीजिए.
डैमेज हुए बालों के लिए हेयर मास्क | Hair Mask For Damaged Hair
केले का हेयर मास्कपके हुए केले से इस हेयर मास्क (Banana Hair Mask) को बनाना बेहद आसान होता है. हेयर मास्क बनाने के लिए एक कटोरी में एक पका केला लेकर मसलकर डालें. इसमें एक चम्मच शहद और एक चम्मच ऑलिव ऑयल मिला लें. सभी चीजों को साथ मिलाकर पीसने पर बेहतर हेयर मास्क तैयार होता है. इस हेयर मास्क को आधा घंटा लगाकर रखने के बाद धो लें. बालों को घना और मोटा बनाने में इस हेयर मास्क का अच्छा असर नजर आता है.
डैमेज्ड हुए बालों को नमी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है क्योंकि बाल ड्राई हो जाते हैं और उनकी चमक खो जाती है. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए ऑलिव ऑयल और शहद (Honey) को बराबर मात्रा में मिलाएं. इस हेयर मास्क को 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. बालों को इस हेयर मास्क से विटामिन ई के गुण भी मिलते हैं और बालों में मॉइश्चर भी लॉक हो जाता है.
अंडे का हेयर मास्कअंडा प्रोटीन से भरपूर होता है और यह बालों के लिए भी उतना ही अच्छा साबित होता है जितना अच्छा यह सेहत के लिए है. अंडे के हेयर मास्क (Egg Hair Mask) को यूं तो कई तरीकों से मिलाकर लगा सकते हैं, लेकिन अंडे के पीले भाग में नारियल का तेल मिलाकर लगाने पर बालों को बेहद फायदा मिलता है. इससे बालों पर विटामिन ए और विटामिन ई के गुण मिलते हैं जो बालों की ग्रोथ बूस्ट करने में असरदार हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' के प्रमोशन में साथ दिखे कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यनNDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं