विज्ञापन

काले पड़ गए होंठों पर रोज रात में लगाएं यह 1 देसी चीज, एक हफ्ते में नजर आने लगेंगे लिप्स गुलाबी और मुलायम

Natural lip care : दरअसल,इसमें विटामिन ए (A )और ई (E) होते हैं, जो होंठ को मुलायम बनाए रखते हैं और उनपर आने वाली झुर्रियों या डार्क स्पॉट्स को कम करते हैं, जिससे उनकी त्वचा स्वस्थ और जवान बनी रहती है.  इसके अलावा यह यह एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भी युक्त होता है, जो संक्रमण से बचाने में मदद करते हैं.

काले पड़ गए होंठों पर रोज रात में लगाएं यह 1 देसी चीज,  एक हफ्ते में नजर आने लगेंगे लिप्स गुलाबी और मुलायम
Ghee for dark lips : अगर घी अप्लाई करने के बाद किसी भी तरह की जलन या एलर्जी महसूस होती है, तो इसे तुरंत लगाना बंग कर दीजिए.

How to apply ghee on lips : सर्दियों के मौसम में होंठों के फटने की समस्या आम है. इसलिए लोग ठंड में अपने लिप्स पर हर थोड़ी-थोड़ी देर में लिप बाम लगाते रहते हैं, ताकि उनके होंठ की नमी बनी रहे. लेकिन कुछ लोगों के होंठ सूखे-बेजान होने के साथ काले भी पड़ जाते हैं, जिसपर लिप बाम कोई खास असर नहीं दिखा पाते हैं. ऐसे में फिर आपको घरेलू नुस्खे का रुख करना चाहिए. काले होंठों को गुलाबी करने के लिए घी का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद हो सकता है. इसे लगाने के कुछ सरल तरीके और इसके फायदे आगे आर्टिकल में बताए जा रहे हैं जो इस प्रकार हैं-

झुर्रियों को जड़ से खत्म कर देता है ये हरा Powder, घर पर आसानी से कर सकते हैं तैयार, हर रोज 1 चम्मच अप्लाई करने से चमक जाएगी Skin

होंठों पर कैसे लगाएं घी

पहला स्टेप -  सबसे पहले अपने होंठों को किसी मुलायम कपड़े या टिश्यू से साफ करिए. ताकि लिप्स से डेड स्किन सेल्स निकल आएं और घी अच्छे से अवशोषित हो पाए.

दूसरी स्टेप - अब अपनी उंगली या किसी कॉटन रोल से (cotton swab) से ताजे घी को अपने होंठों पर पर समान रूप से फैलाएं.

तीसरा स्टेप - आप इसे रात में सोने से पहले लगा सकते हैं, ताकि यह रातभर अच्छे से काम कर सके. फिर सुबह उठकर हल्के गुनगुने पानी से होंठ धो लीजिए.

इसे रोजाना रात में सोने से पहले लगाएं. कुछ सप्ताह के नियमित उपयोग से आपको फर्क दिखने लगेगा.

घी होंठों के लिए क्यों है असरदार

दरअसल, घी में विटामिन ए (A )और ई (E) होते हैं, जो होंठों त्वचा को मुलायम बनाए रखते हैं और उनपर आने वाली झुर्रियों या डार्क स्पॉट्स को कम करते हैं. इसके अलावा यह यह एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भी युक्त होता है, जो लिप्स को संक्रमण से बचाने में मदद करते हैं.

जरूरी बात

हां, अगर घी अप्लाई करने के बाद किसी भी तरह की जलन या एलर्जी महसूस होती है, तो इसे तुरंत लगाना बंग कर दीजिए और डॉक्टर से सलाह लीजिए.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com