Western Coalfield Recruitment 2022: वेस्टर्न कोलफील्ड्स ने अप्रैंटिस के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है. इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 1216 पदों को भरा जाएगा. वेस्टर्न कोलफील्ड्स ने इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से इन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. आवेदन ऑनलाइन माध्यम में करना होगा. ऑनलाइन आवेदन वेस्टर्न कोलफील्ड्स के आधिकारिक वेबसाइट westerncoal.in पर जाकर किया जा सकता है. बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 नवंबर से शुरू कर दी गई है. उम्मीदवार अप्रैंटिस भर्ती के लिए 22 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले वे वेस्टर्न कोलफील्ड्स भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता और आयु सीमा की जांच कर लें.
रिक्तियों की संख्या
वेस्टर्न कोलफील्ड्स ने कुल 1216 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसमें से 840 पदों पर आईटीआई पास विभिन्न ट्रेड अप्रैंटिस, 60 पदों पर फ्रेशर्स ट्रेड सिक्योरिटी गार्ड, 101 पदों पर ग्रेजुएट अप्रैंटिस और 215 पदों पर टेक्नीशियन अप्रैंटिस की भर्ती की जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
वेस्टन कोलफील्ड्स ने अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता तय की है. इन पदों के दसवीं की परीक्षा पास कर गए उम्मीदवारों के साथ ग्रेजुएट पास भी आवेदन कर सकते हैं. योग्यता की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटफिकेशन देखें.
Govt Job: बिना कार्य अनुभव के अब नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी, गोवा मुख्यमंत्री का ऐलान
अधिकतम आयु कितनी
कोलफील्ड्स में इस बंपर भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकमत उम्र 25 साल होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा. शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड से गुजरना होगा.
BPSC सेनेटरी और वेस्ट मैनेजमेंट का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं