विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2022

Uttarakhand TET Notification 2022: उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए इस तरह करें आवेदन, जानें जरूरी डिटेल्स

Uttarakhand TET Notification 2022: इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ukutet.com के माध्यम से शिक्षक पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Uttarakhand TET Notification 2022: उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए इस तरह करें आवेदन, जानें जरूरी डिटेल्स
Uttarakhand TET 2022: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, उत्तराखंड ने शिक्षक पदों के लिए सूचना जारी की है.

Uttarakhand TET Notification 2022: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, उत्तराखंड ने कक्षा पहली से पांचवी (प्राथमिक स्तर), कक्षा 6वीं से 8वीं (उच्च प्राथमिक स्तर) के लिए शिक्षकों का चयन करने के लिए उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (UTET I-II परीक्षा) 2022 के लिए आवेदन जारी किए गए हैं हैं. आवेदन (Application) भेजने की अंतिम तिथि 28 जुलाई, 2022 है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ukutet.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं, इसकी पात्रता और नौकरी (Job) की योग्यता, उम्र, एप्लिकेशन फीस और आखिरी तारीख के बारे में. 


UTET 1 2022 (कक्षा I-V) के लिए: मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% + 2 साल का डिप्लोमा (D.EL.Ed/BTC) के साथ न्यूनतम 12वीं कक्षा पास.
UTET 2 2022 (कक्षा VI-VIII) के लिए: आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से + 2-वर्षीय डिप्लोमा (D.EL.Ed/BTC) के साथ स्नातक होना चाहिए.

  • इच्छुक उम्मीदवार यूटीईटी की वेबसाइट ukutet.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • इसके बाद आवश्यक जानकारी भरने के बाद एक यूनिक यूजर लॉग इन आईडी और पासवर्ड जनरेट होगा.
  • होमपेज पर आपको “Apply” नाम का एक विकल्प मिलेगा, इसे चुनें. 
  • इसके बाद, आवेदन पत्र में सभी व्यक्तिगत, पेशेवर और शैक्षिक विवरण भरें और सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें. 
  • अपना परीक्षा केंद्र, पेपर, भाषा, विषय और उम्मीदवार श्रेणी चुनें. अब उम्मीदवार अपनी तस्वीर और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करें.
  •  फॉर्म भरने के बाद UTET आवेदन शुल्क का भुगतान करें. 
  • अंत में यूटीईटी आवेदन पत्र 2022 को जमा करें और यूटीईटी आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेना न भूलें. 


आवेदन शुल्क जमा करने के लिए उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग / एसबीआई I कलेक्ट / एसबीआई ई चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान किसी भी एसबीआई शाखा में कर सकते हैं. शुल्क इस प्रकार है-

  • जनरल/ओबीसी (केवल पेपर I या II) के लिए: 600/-
  • जनरल / ओबीसी (दोनों पेपर I और II) के लिए: 1000 / -
  • एससी/एसटी/पीएच (केवल पेपर I या II) के लिए: 300/-
  • एससी/एसटी/पीएच (पेपर I और II): 500/-


न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु: 35 वर्ष

  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि: 1 जुलाई 2022
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 28 जुलाई 2022 (शाम 5:00 बजे)
  • शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 30.07.2022 (रात 11:59 बजे)
  • परीक्षा की प्रस्तावित तिथि: 30 सितंबर 2022 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com