विज्ञापन

यूपी के इस विश्वविद्यालय में Assistant Professor के 35 पदों पर निकली भर्ती, जानिए यहां योग्यता...

Job alert : इच्छुक उम्मीदवार 18 अगस्त की शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन डाक द्वारा कर सकते हैं. जिसके लिए  एप्लीकेशन फॉर्म http://www.uprtou.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. 

यूपी के इस विश्वविद्यालय में Assistant Professor के 35 पदों पर निकली भर्ती, जानिए यहां योग्यता...
Job news : 35 पद में से 13 अनारक्षित के लिए, 9 ओबीसी, 8 एससी, EWUS 4 और एसटी के लिए 1 पद है. 

Assistant professor vacancy 2025 : उत्तर प्रदेश के राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी (uttar pradesh rajarshi tandon open university) में संविदा (Contract) पर असिस्टेंट प्रोफेसर के 35 पदों पर भर्ती निकाली है. साथ ही विश्वविद्यालय ने यह भी साफ किया है कि नियुक्ति पूरी तरह से अस्थायी होगी और अधिकतम 6 माह की अवधि के अनुबंध पर होगी. इस पद के लिए न्यूनतम सैलरी 38 हजार रुपये होगी.

रेलवे में 10वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, 14 अगस्त से आवेदन शुरू, यहां जानिए डिटेल

ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार 18 अगस्त की शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन डाक द्वारा कर सकते हैं. जिसके लिए  एप्लीकेशन फॉर्म http://www.uprtou.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. 

योग्यता क्या होगी

इस पद के लिए योग्यता यूजीसी, एनसीटीई, एआईसीटीई, आरसीआई और विश्वविद्यालय अधिनियम के अनुसार होगी. वहीं इस पद के लिए लिखित परीक्षा साक्षात्कार या साक्षात्कार तिथि, समय और स्थान से संबंधित कोई भी जानकारी उम्मीदवारों को केवल ईमेल द्वारा ही दी जाएगी. इसके अलावा राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी ने यह भी साफ किया है कि इंटरव्यू और लिखित परीक्षा की तिथि में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा. 

श्रेणी के अनुसार पदों की संख्या

35 पद में से 13 अनारक्षित के लिए, 9 ओबीसी, 8 एससी, EWUS 4 और एसटी के लिए 1 पद है. 

आवेदन शुल्क

  • वहीं, आवेदन की फीस 1000 रुपये होगी और एससी, एसटी और दिव्यांग के लिए 500 रुपये निश्चित की गई है. 
  • आवेदन शुल्क आप RTGS के माध्यम से या DD बनावाकर भर सकते हैं. 
  • आरटीजीएस (A/C No-86020100001623, IFSC-BARB0VJRTOU) पर करना है जबकि डीडी आपको finance officer, UP Rajarshi tandon open university, Prayagraj के नाम से बनवाना होगा. 
  • वहीं, आप एप्लिकेशन फॉर्म आप Registrar, UP rajrarshi tandon open university, pryagraj - 211021 (UP) पते पर भेजें.  


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com