UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर निकाली भर्ती, 16 मार्च तक भरे जाएंगे फॉर्म

UPSC Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने असिस्टेंट डायरेक्टर, असिस्टेंट लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन ऑफिसर, मिनिरल ऑफिसर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर निकाली भर्ती, 16 मार्च तक भरे जाएंगे फॉर्म

UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर निकाली भर्ती

नई दिल्ली:

UPSC Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने ऑफिसर के कई पदों पर भर्तियां निकाली है. आयोग ने असिस्टेंट डायरेक्टर, असिस्टेंट लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन ऑफिसर, मिनिरल ऑफिसर सहित अन्य पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. आवेदन ऑनलाइन मोड में करना होगा. यूपीएससी भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जो 16 मार्च 2023 तक करना होगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in से इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए 43 रिक्त पदों को भरा जाएगा. UPSC Recruitment 2023: नोटिफिकेशन

रिक्तियों का विवरण

असिस्टेंट डायरेक्टरः 1 पद

असिस्टेंट लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन ऑफिसर(कन्नड़): 1 पद

स्पेशलिस्ट ग्रेड III (रेडियो-निदान) : 14 पद

स्पेशलिस्ट ग्रेड III (प्रसूति और स्त्री रोग): 12 पद

स्पेशलिस्ट III (क्षय रोग): 3 पद

डिप्टी डायरेक्टर ऑफ माइन्स सेफ्टी: 3 पद

डिप्टी ओर ड्रेसिंग ऑफिसर: 5 पद

मिनिरल ऑफिसर: 4 पद

शैक्षणिक योग्यता

अलग-अलग पदों के लिए योग्यताएं अलग-अलग हैं. कुछ पदों के लिए बैचलर डिग्री तो कुछ के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट, तो कुछ के लिए एमबीबीएस, बीई व बीटेक डिग्री, मास्टर डिग्री होना चाहिए. सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता के साथ तीन साल से सात साल का अनुभव होना जरूरी है. 

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के जरिए होगा. शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को इंटरव्यू वाले दिन अपने सभी प्रमाणपत्रों के साथ ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट लेकर जाना होगा. 

UPSC IAS 2023: आज है यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार का आखिरी मौका, Apply Now!

इन तिथियों का रखें ध्यान

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथिः  25 फरवरी 2023 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 16 मार्च 2023 (रात 11.59 बजे तक)

ऑनलाइन जमा फॉर्म का प्रिंट निकालने की अंतिम तिथिः  17 मार्च 2023 (रात 23:59 बजे तक)

आवेदन शुल्क

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 25 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान एसबीआई नेट बैंकिंग द्वारा डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा.