
UPSC IAS 2023: आज है यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार का आखिरी मौका, Apply Now!
UPSC IAS 2023: यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार का आज आखिरी मौका है. संघ लोक सेवा आयोग, सिविल सर्विस प्रीलिम्यरी एग्जामिनेशन 2023 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो को आज, 28 फरवरी को बंद कर देगा. ऐसे में जो उम्मीदवार यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम 2023 ( UPSC CSE 2023) के आवेदन फॉर्म में दर्ज जानकारियों में किसी तरह का सुधार या बदलाव करना चाहते हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं. यूपीएससी आईएएस प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन इस साल 28 मई 2023 को किया जाएगा.
यह भी पढ़ें
UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर निकाली भर्ती, 16 मार्च तक भरे जाएंगे फॉर्म
UPSC Free Coaching: यहां मिलेगी यूपीएससी कैंडिडेट्स को फ्री कोचिंग, रहना-खाना बिलकुल मुफ्त
UPSC EPFO Recruitment 2023: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में ऑफिसर के 577 पदों पर वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया 25 फरवरी से शुरू
यूपीएससी आईएएस प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट एक-दो महीने में जारी किया जाएगा. इसमें परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को यूपीएससी की मुख्य परीक्षा देनी होगी. यूपीएससी सीएसई 2023 मुख्य परीक्षा 15 सितंबर को होगी. यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा देश के 73 शहरों में जबकि मुख्य परीक्षा 36 शहरों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
Quiet Quitting हुआ पुराना, नया ट्रेंड है Quiet Hiring, जानिए क्या है ट्रेंड
यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा के तीन चरण होते हैं- प्री, मेन्स और इंटरव्यू. यूपीएससी आईएएस प्रीलिम्स परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, वहीं मुख्य परीक्षा में वर्णनात्मक प्रकार के प्रश्न होंगे.
UPSC IAS Application Form 2023: ऐसे करें आवेदन
1.सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट- upsc.gov.in पर जाएं.
2.होमपेज पर UPSC CSE परीक्षा 2023 एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन लिंक पर क्लिक करें.
3.अब आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
4.इसके बाद आवेदन फॉर्म में जरूरी बदलाव करें.
5.अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए परिवर्तनों को सहेजें.