UPSC Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी. यूपीएससी ने कई तरह के पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए उम्मीदवारों को लाखों रुपये की सैलरी मिलेगी. संघ लोक सेवा आयोग ने आर्कविस्ट (जनरल), स्पेशलिस्ट ग्रेड III (पीडियाट्रिक्स) और साइंटिस्ट 'बी' पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भर जा रहे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं. आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता की जांच कर लें. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 29 दिसंबर 2022 तक भरे जाएंगे.
इस भर्ती के लिए डायरेक्ट इस लिंक https://upsconline.nic.in पर क्लिक करके आवेदन किया जा सकता है. बता दें कि यूपीएससी इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 19 पदों को भरेगा. नोटिफिकेशन देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
UPSC Recruitment 2022: नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
रिक्तियों का विवरण
कुल भर्तीः 19 पद
आर्किविस्ट (सामान्य) :13 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III (पीडियाट्रिक्स) : 5 पद
साइंटिस्ट 'बी' (न्यूट्रॉन एक्टिवेशन एनालिसिस) : 1 पद
आवेदन शुल्क
यूपीएससी की इस भर्ती के लिए सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएक वर्ग के उम्मीदवारों को मात्र 25 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क देना होगा. शुल्क का भुगतान डेबिट, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकंग से करना होगा.
CBSE Date Sheet 2023: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट आज! लेटेस्ट अपडेट देखें
UPSC Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 29 दिसंबर 2022 को 23:59 बजे तक
ऑनलाइन जमा फॉर्म को प्रिंट निकालने की अंतिम तिथिः 30 दिसबंर 2022 को रात 23:59 बजे तक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं