IGNOU Entrance Exams 2023: इग्नू एंट्रेंस एग्जाम 2023 के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University), बीएड, बीएससी नर्सिंग और पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए इग्नू एंट्रेंस एग्जाम 2023 (IGNOU Entrance Exam 2023) एप्लीकेशन विंडो को आज, 20 दिसंबर 2022 को बंद कर देगा. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक इग्नू प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए आवेदन नहीं किया है, वे इग्नू (IGNOU) की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं. इस प्रवेश परीक्षा के लिए एप्लीकेशन लिंक नवंबर के अंतिम सप्ताह में एक्टिवेट किए गए थे, जिसे आज डिक्टिवेट कर दिया जाएगा.
इग्नू B.Ed प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक
इग्नू P.hD प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक
इग्नू BSC Nursing प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक
इग्नू के बीएड ( BEd), पीएचडी (PHD) और बीएससी नर्सिंग (BSc Nursing) कोर्सों के लिए प्रवेश परीक्षा (IGNOU Entrance Exams 2023) का आयोजन 8 जनवरी 2023 को किया जाएगा. प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन शुल्क भी देना होगा.
रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में उम्मीदवारों को 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. इसका भुगतान उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में यानी क्रेडिट, डेबिट कार्ड या नेट बैकिंग के जरिए करना होगा.
CBSE Date Sheet 2023: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट आज! लेटेस्ट अपडेट देखें
IGNOU B.Ed, B.Sc Nursing, PhD Entrance Exam: आवेदन फॉर्म ऐसे भरें
1. इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.
2.होमपेज पर 'एप्लीकेशन फॉर्म फॉर बीएड/पीएचडी/बीएससी एंट्रेंस टेस्ट-जनवरी 2023' वाले लिंक पर क्लिक करें.
3.प्रवेश परीक्षा के लिए लिंक का चयन करें.
4.पर्सनल, एजुकेशनल और प्रोफेशनल विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें.
5.स्कैन किए गए फोटोग्राफ और हस्ताक्षर जैसे आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
6.इसके साथ ही क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का उपयोग करके या नेट बैंकिंग विकल्प के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
7.अब आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें.
AILET 2023 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, एडमिशन के लिए तैयार रखें ये डॉक्यूमेंट्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं