CBSE 10th-12th Date Sheet 2023: सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की डेटशीट आज जारी की जा सकती है. बोर्ड परीक्षा की डेटशीट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी की जाएगी. कई मीडिया रिपोट में ये दावा किया जा रहा है कि सीबीएसई की कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा (CBSE class 10th, 12th exam) की डेटशीट आज देर शाम तक जारी की जा सकती है. हालांकि बोर्ड की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
अगर सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की ट्रेंड की बात करें तो सीबीएसई बोर्ड एग्जाम के 45 से 60 दिन के भीतर टाइमटेबल जारी करता रहा है. सीबीएसई ने इस साल कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड रिजल्ट के साथ ही साल 2023 में होना वाली बोर्ड परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया था. इसके मुताबिक सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. अब बस बोर्ड द्वारा विषयवार टाइमटेबल जारी करने की जरूरत है. हालांकि CBSE ने प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेट जारी कर दी है. सीबीएसई की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से शुरू हो रही हैं.
CAT 2022 Result: कैट 2022 रिजल्ट पर बड़ी अपडेट, इस तारीख को आएगा कॉमन एडमिशन टेस्ट का परिणाम
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा आमतौर पर लगभग एक महीने तक आयोजित की जाती है. इसका मतलब है कि अगर परीक्षाएं फरवरी के मध्य में शुरू होती हैं, तो यह मार्च के मध्य या मार्च के अंत तक चलेंगी. छात्रों को सलाह है कि वे सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की न्यूज के लिए वेबसाइट चेक करते रहें.
CBSE Class 10 Exam Date 2023-23: डेट शीट ऐसे डाउनलोड करें
1.सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
2.होमपेज पर उपलब्ध सीबीएसई डेटशीट क्लास 12 2023 लिंक पर क्लिक करें.
3.एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार परीक्षा तिथियों की जांच कर सकते हैं.
4.अब पृष्ठ को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं