UPSC and Telangana's Rajiv Gandhi Civil Abhayhastam Yojana: यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा को देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा माना जाता है. इस परीक्षा के तीन फेज होते हैं-प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू या पर्सनैलिटी टेस्ट. हर साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठते हैं, लेकिन कुछ को ही सफलता मिलती है. हालांकि यूपीएससी का प्रीलिम्स निकालना भी आसान नहीं होता है, इसलिए यूपीएससी प्रीलिम्स क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार को कई राज्य सरकारें न सिर्फ सम्मानित करती हैं बल्कि उन्हें अगले चरण की तैयारी के लिए प्रोत्साहन राशि भी देती हैं. तेलंगाना सरकार ने यूपीएससी प्रीलिम्स पास करने वाले उम्मीदवारों को एक लाख रुपये देने का ऐलान किया है. तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने यूपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए नई योजना शुरू की है. इस योजना के तहत यूपीएससी प्रीलिम्स क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को राज्य सरकार एक लाख रुपये देगी.
Budget 2024: मोदी सरकार का तोहफा, टॉप 500 कंपनियों में 5 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप
राजीव गांधी सिविल अभयहस्तम योजना
तेलंगाना सरकार ने हाल ही में राजीव गांधी सिविल अभयहस्तम योजना शुरू की है. इस योजना के तहत यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षाओं को पास करने वाले उम्मीदवारों को राज्य सरकार एक लाख रुपये देगी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य उम्मीदवारों के हौसले को बढ़ाना और उन्हें यूपीएससी मेंस परीक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है.
केवल राज्य के मूल निवासियों को
राजीव गांधी सिविल अभयहस्तम योजना, तेलंगाना सरकार की योजना है, इसलिए इसका लाभ केवल राज्य के मूल निवासियों को मिलेगा. राज्य के सभी वर्ग के उम्मीदवार इस योजना का लाभ ले सकेंगे. यूपीएससी की प्रीलिम्स पास होने के साथ परिवार की आय आठ लाख रुपये से कम होना भी जरूरी है. केंद्र सरकार, राज्य सरकार या सरकारी क्षेत्र के संगठनों में स्थायी पदों पर कार्यरत उम्मीदवार इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे. वहीं यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने के प्रयास में केवल एक बार ही उम्मीदवार इसका लाभ उठा सकेंगे.
दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा
दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा है चीन की गाओकाओ परीक्षा. तीसरे नंबर पर यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा है. इसे भारत की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा कहा जाता है. इस परीक्षा को पास करने वाले आईएएस और आईपीएस बनते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं