
UPSC CDS 1 Admit Card 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जाम (I) 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. UPSC CDS 1 Admit Card 2025: डायरेक्ट लिंक

SSC CGL 2024 फाइनल रिजल्ट घोषित, 219 उम्मीदवार सफल, पहले रोके गए थे नतीजे
अधिसूचना के अनुसार, यूपीएससी सीजीएस परीक्षा 13 अप्रैल को तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से 11 बजे तक, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 12.30 बजे से 2.30 बजे तक और तीसरी पाली की परीक्षा शाम 4 बजे से 6 बजे तक होगी. यूपीएससी सीजीएस (1) का लक्ष्य 457 पदों को भरना है.
प्रत्येक सत्र में ई-प्रवेश पत्र जरूरी
प्रत्येक सत्र में उम्मीदवारों को यूपीएससी सीडीएस एडमिट कार्ड 2025 का होना जरूरी है. प्रत्येक सत्र में उम्मीदवारों का ई-प्रवेश पत्र (प्रिंट आउट) के साथ-साथ (मूल) फोटो पहचान पत्र, जिसका नंबर ई-प्रवेश पत्र में अंकित है लेकर आना आवश्यक है. बिना ई-प्रवेश पत्र के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा स्थल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
यूपीएससी सीडीएस (1) कैसे डाउनलोड करें (How to download UPSC CDS (I) admit card 2025)
सीडीएस (I) एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर, एडमिट कार्ड टैब पर जाएं.
सीडीएस (I) एडमिट कार्ड 2025 लिंक पर क्लिक करें.
अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.
एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें
भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.
RRB NTPC Exam Date 2025: जाने कब जारी होगा आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा का शेड्यल और सीबीटी 1 एग्जाम डेट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं