UPSC NDA परीक्षा 2024, जानिए क्या एनडीए एग्जाम का पैटर्न और मार्किंग स्कीम, गलती से दो उत्तर पर किया टिक तो भी कटेंगे नंबर

UPSC NDA Admit Card 2024: एनडीए और एनए I की परीक्षा 21 अप्रैल को होने जा रही है, जिसके लिए एडमिट कार्ड अब तक जारी नहीं किए गए हैं. यूपीएससी जल्द एनडीए एडमिट कार्ड जारी करेगा.

UPSC NDA परीक्षा 2024, जानिए क्या एनडीए एग्जाम का पैटर्न और मार्किंग स्कीम, गलती से दो उत्तर पर किया टिक तो भी कटेंगे नंबर

UPSC NDA परीक्षा 2024, जानिए क्या एनडीए एग्जाम का पैटर्न और मार्किंग स्कीम

नई दिल्ली:

NDA Exam 2024 Pattern and Marking Scheme: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) जल्द ही एनडीए यानी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा I 2024 (NDA & NA I 2024 exam I) के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे अपना एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हगैं. यूपीएससी एनडीए और एनए I परीक्षा 2024 का आयोजन 21 अप्रैल को किया जाना है. ऐसे में उम्मीदवारों के लिए एनडीए परीक्षा पैटर्न और इसके मार्किंग स्कीम को जान लेना चाहिए.

UPSC न्यू भर्ती नोटिफिकेशन, असिस्टेंट प्रोफेसर सहति अन्य पद, सैलरी मिलेगी 2 लाख से ऊपर 

UPSC NDA 2024: एनीए परीक्षा का प्रारूप

एनडीए परीक्षा पैटर्न की बात करें तो इसमें लिखित परीक्षा और एसएसबी इंटरव्यू शामिल है. लिखित परीक्षा कुल 900 अंकों के लिए होती है. इसमें दो विषय होते हैं. पहला मैथमेटिक्स और दूसरा जनरल एबिलिटी टेस्ट. मैथ का पेपर 300 अंकों के लिए ढाई घंटे और जनरल एबिलिटी टेस्ट 600 अंकों के लिए ढाई घंटे का होता है. यूपीएससी एनडीए और एनए I परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होते हैं. मैथ और जनरल एबिलिटी टेस्ट के पार्ट "बी" के प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों में होंगे. आवश्यकतानुसार मीट्रिक प्रणाली के प्रश्न पेपर में शामिल किये जाएंगे. आयोग के पास किसी भी या सभी विषयों के लिए क्वालीफाइ अंक निर्धारित करने का अधिकार है. उम्मीदवारों को बहुविकल्पीय प्रश्नपत्रों का उत्तर देने के लिए कैलकुलेटर या मैथमेटिकल टेबल्स काउपयोग करने की अनुमति नहीं है. उम्मीदवार इन चीजों को परीक्षा में लेकर नहीं जा सकते हैं. 

UPSC NDA, NA 2 का रिजल्ट घोषित, अनमोल ने किया टॉप, Top 10 उम्मीदवारों की लिस्ट 

UPSC NDA 2024: मार्किंग स्कीम

एनडीए और एनए परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है. प्रत्येक प्रश्न का एक सही उत्तर होगा. अगर आप गलत उत्तर का चुनाव करते हैं तो आपके एक अंक काट लिए जाएंगे. वहीं अगर एक से अधिक आंसर का चुनाव करते हैं और उसमे एक सही होगा तो भी आंसर की गिनती गलट में काउंट होगी और आपके अंक काट लिए जाएंगे. अगर आप परीक्षा में किसी प्रश्न को बिना उत्तर का छोड़ देते हैं, तो आपको न तो अंक मिलेंगे, ना ही काटे जाएंगे. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

BOI Recruitment 2024: बैंक ऑफ इंडिया ने ऑफिसर पदों पर निकाली भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन, पूरी जानकारी यहां