
UPSC CSE 2024 Marksheet: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 के नतीजे जारी हो चुके हैं. इसके बाद अब यूपीएससी ने स्कोरकार्ड जारी किया है. यूपीएससी ने ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर मार्कशीट जारी किया है. इस स्कोरकार्ड में इंटर और मेन्स परीक्षा के कुल मार्क्स देख सकते हैं. स्कोरकार्ड में टॉपर शक्ति दुबे ने मेन्स में 843 और इंटरव्यू में 200 मार्क्स हासिल किए हैं. वहीं सेकेंड टॉपर टॉपर हर्षिता गोयल ने मेन्स में 851 और इंटरव्यू में 187 यानी कुल मिलाकर 1038 हासिल किए थे. थर्ड टॉपर डोंगरे अर्चित पराग को मेन्स में 848 और इंटरव्यू में 190 कुल 1038 नंबर मिले हैं.
इस साल इतना रहा कैटगरी वाइज कटऑफ
एग्जाम के प्रीलिम्स, मेन्स व फाइनल चरणों की कटऑफ भी जारी किया गया है. यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 में जनरल कैटेगरी की कटऑफ ( UPSC CSE Prelims Cut Off 2024 ) 87.98 तक गया है. मेन्स परीक्षा में 729 और फाइनल की कटऑफ 947 रहा है. प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा के चरणों में ओबीसी वर्ग की कटऑफ ईडब्ल्यूएस से ज्यादा रहा. UPSC प्रीलिम्स 2024 में EWS की कटऑफ 85.92, ओबीसी (OBC) 87.28, SC का79.03 और एसटी (SC) का 74.23 रहा. मेन्स में ईडब्ल्यूएस की कटऑफ 696, ओबीसी 702, एससी 685 और एसटी की 684 रहा.

UPSC Civil Services Exam Marks: यूपीएससी फाइनल रिजल्ट यहां देखें टॉपरों के मार्क्स
रोल नंबर, नाम, मेन्स अंक, इंटरव्यू अंक, कुल अंक
- 0240782 शक्ति दुबे को मेन्स में 843 नंबर मिले और इंटरव्यू में 200 कुल नंबर 1043
- 0101571 हर्षिता गोयल को मेन्स में 851 और इंटरव्यू में 187 कुल नंबर 1038
- 0867282 डोंगरे अर्चित पराग को मेन्स में 848 और इंटरव्यू में 190 कुल नंबर 1038
- 0108110 शाह मार्गी चिराग को मेन्स में 825 और इंटरव्यू में 210 कुल नंबर 1035
- 0833621 आकाश गर्ग को मेन्स में 831 और इंटरव्यू में 201 कुल नंबर 1032
- 0818290 कोमल पुनिया (ईडब्ल्यूएस) को मेन्स में 856 और इंटरव्यू में 176 कुल नंबर 1032
- 6902167 आयुषी बंसल को मेन्स में 821 और इंटरव्यू में 210 कुल नंबर 1031
- 6613295 राज कृष्ण झा को मेन्स में 831 और इंटरव्यू में 200 कुल नंबर 1031
- 0849449 आदित्य विक्रम अग्रवाल को मेन्स में 854 और इंटरव्यू में 173 कुल नंबर 1027
- 5400180 मयंक त्रिपाठी को मेन्स में 843 और इंटरव्यू में 184 कुल नंबर 1027
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं