UPSC असिस्टेंट प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि आज, मात्र 25 रुपये में भरे फॉर्म, जल्दी करें आवेदन

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) स्पेशलिस्ट ग्रेड II असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 11 अप्रैल को समाप्त कर देगा. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.

UPSC असिस्टेंट प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि आज, मात्र 25 रुपये में भरे फॉर्म, जल्दी करें आवेदन

UPSC असिस्टेंट प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि आज

नई दिल्ली:

UPSC Specialist Recruitment 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) स्पेशलिस्ट ग्रेड II असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 11 अप्रैल को समाप्त कर देगा. यूपीएससी स्पेशलिस्ट भर्ती 2024 के लिए एप्लीकेशन विंडो आज रात 11.59 बजे तक बंद कर दी जाएगी. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं. यूपीएससी स्पेशलिस्ट भर्ती 2024 अभियान के जरिए कुल 147 पदों को भरा जाना है. ये भर्तियां असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर विभिन्न विषयों के लिए हैं. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए.

UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024, अहम नोटिस जारी, एग्जाम सेंटर में बदलाव की सुविधा आज से शुरू

सैलरी मिलेगी लाखों में

स्पेशलिस्ट ग्रेड 3 असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर लेवल -11 के तहत 67700 रुपए से 208700 रुपए तक मासिक वेतन दी जाएगी. अन्य पदों पर सैलरी की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.

UPSC NDA, NA 2 का रिजल्ट घोषित, अनमोल ने किया टॉप, Top 10 उम्मीदवारों की लिस्ट 

मात्र 25 रुपये आवेदन शुल्क

यूपीएससी भर्ती 2024 के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को मात्र 25 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. 

यूपीएससी भर्ती 2024 के लिए कैसे आवेदन करें | How to apply for UPSC Recruitment 2024

  • सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.

  • इसके बाद “ONLINE RECRUITMENT APPLICATION (ORA) FOR VARIOUS RECRUITMENT POSTS” पर जाएं.

  • अब पद के लिए आवेदन करें. 

  • इसके बाद मांगी गई जानकारियों दर्ज करें. 

  • अब आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

  • अंत में शुल्क का भुगतान करने के बाद आवेदन जमा कर दें. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

UPSC बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 145 से अधिक पद, जानें जरूरी योग्यता, उम्र के साथ आवेदन की प्रक्रिया