UPSC CMS 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती, 827 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, लास्ट डेट देखें 

UPSC CMS 2024 Exam: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सीएमएस परीक्षा 2024 (CMS 2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. मेडिकल ऑफिसर की सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करें.

UPSC CMS 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती, 827 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, लास्ट डेट देखें 

UPSC CMS 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती

नई दिल्ली:

UPSC CMS 2024 Registration: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कंबाइंड मेडिकल सर्विस (CMS 2024) परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार यूपीएससी सीएमएस 2024 परीक्षा लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अप्लाई करें. यूपीएससी सीएमएस आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024 है. अंतिम तारीख के बाद आयोग किसी भी आवेदन को स्वीकार नहीं करेगा. यूपीएससी सीएमएस एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 1 मई से 7 मई 2024 तक खुली रहेगी. इस दौरान उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे. 

UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024, अहम नोटिस जारी, एग्जाम सेंटर में बदलाव की सुविधा आज से शुरू

आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए उम्मीदवारों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म पर यूपीएससी सीएमएस 2024 रजिस्ट्रेशन करना होगा. ऐसा करने से उम्मीदवार का रिकॉर्ड यूपीएससी सिस्टम में फीड हो जाता है, जिससे आवेदन प्रक्रिया आसान हो जाती है. अगर किसी उम्मीदवार ने पहले भी अपना रजिस्ट्रेशन कराया है तो वे सीधे upsconline.nic.in पर फॉर्म भर सकते हैं. 

UPSC CMS 2024: पदों की संख्या 

यूपीएससी सीएमएस 2024 परीक्षा के जरिए कुल 827 पदों को भरा जाएगा. इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा के जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर उप-कैडर में मेडिकल ऑफिसर ग्रेड के 163 पद, रेलवे में सहायक मंडल मेडिकल ऑफिसर के 450 पद, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के 14 पद और दिल्ली नगर निगम में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर ग्रेड-II के 200 पद शामिल है.

UPSC NDA, NA 2 का रिजल्ट घोषित, अनमोल ने किया टॉप, Top 10 उम्मीदवारों की लिस्ट 

UPSC CMS 2024: जरूरी योग्यता और उम्र सीमा

यूपीएससी सीएमएस 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवार की उम्र 1 अगस्त 2024 को 32 साल नहीं होनी चाहिए. यानी उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 1992 से पहले का नहीं होना चाहिए. 

UPSC CMS 2024: आवेदन शुल्क

यूपीएससी सीएमएस 2024 के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी और महिला वर्ग की उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का कोई भुगतान नहीं करना होगा. 

UPSC बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 145 से अधिक पद, जानें जरूरी योग्यता, उम्र के साथ आवेदन की प्रक्रिया

यूपीएससी सीएमएस 2024 के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for UPSC CMS 2024?

  • सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी सीएमएस एप्लीकेशन पोर्टल upsconline.nic.in पर लॉगिन करें. 

  • इसके बाद यूपीएससी सीएमएस 2024 एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें. 

  • बेसिक डिटेल की जानकारी के साथ फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज कर दें.

  • इसके बाद मांगी गई जरूरी सभी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करें.

  • Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

    आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद आवेदन सबमिट कर दें.