UPPSC RO ARO Result 2021: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (Uttar Pradesh Public Service Commission, UPPSC) ने रिव्यू ऑफिसर (RO) और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (ARO) भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. जिन भी उम्मीदवारों ने ये परीक्षा दी थी. वो उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा नतीजे देख लें. आपको बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के तहत कुल 337 पदों को भरा जाना है. आइए अब जानते हैं कि रिव्यू ऑफिसर (RO) और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (ARO) भर्ती परीक्षा का रिजल्ट कैसे चेक करें.
ऐसे चेक करें नतीजे
रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं. यहां पर ACTIVITY DASHBOARD का ऑप्शन होगा. उसपर क्लिक कर दें.
इसमें LIST OF CANDIDATES QUALIFIED FOR MAINS IN SAMIKSHA ADHIKARI/SAHAYAK SAMIKSHA ADHIKARI (PRE.) EXAM 2021 लिखा होगा. इस लिंक पर क्लिक कर दें. क्लिक करते पीडीएफ फाइल खुलेगा. जहां पर आप अपना रोल नंबर डालकर उसे चेक कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल्स
UPPSC की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार रिव्यू ऑफिसर और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर के कुल 337 पदों पर भर्तियां होंगी. इसमें रिव्यु ऑफिसर के लिए 228 और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर के लिए 109 पद रखें गए हैं. इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च 2021 को शुरू हुई थी जो कि 8 अप्रैल 2021 तक चली थी. प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 5 दिसंबर को किया गया था. आरओ और एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा बहुवैकल्पिक (multiple choice) थी. जिसमें 200 सवाल पूछे गए थे. 140 सामान्य अध्ययन (General Studies) और 60 सामान्य हिंदी के प्रश्न थे.
आरओ और एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा देने का मौका मिलेगा. मेन्स परीक्षा (UPPSC RO ARO Mains Exam 2021-22) का आयोजन कब किया जाना है ये जल्द ही बता दिया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं