UPPSC Revised Answer Key Protest: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) की परीक्षाओं में पारदर्शिता (Transparency) की कमी को लेकर छात्रों का गुस्सा सड़कों पर उतर आया है. PCS और RO-ARO जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे सैकड़ों अभ्यर्थियों ने सोमवार को प्रयागराज में UPPSC मुख्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. उनकी सबसे बड़ी चिंताएं कट-ऑफ मार्क्स, संशोधित उत्तर-कुंजी (Revised Answer-Key) और OMR शीट को सार्वजनिक न करने को लेकर हैं. छात्रों का आरोप है कि आयोग भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं बरत रहा है, जिससे उनकी मेहनत और भविष्य पर संदेह पैदा हो रहा है.
UPPSC के सामने विरोध प्रदर्शन
बड़ी संख्या में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके में स्थित UPPSC मुख्यालय के बाहर इकट्ठा हो गए. यह विरोध प्रदर्शन मुख्य रूप से PCS-2024 प्रीलिम्स और RO & ARO-2023 प्रीलिम्स परीक्षा से जुड़े मामलों पर अपनी गहरी चिंता जताने के लिए किया गया. छात्रों के विरोध के चलते UPPSC क्रॉसिंग और आस-पास के इलाकों में काफी अफरा-तफरी मच गई, जिससे सुरक्षा कारणों से भारी पुलिस बल और RAF जैसे अर्धसैनिक बल (Paramilitary Forces) को तैनात करना पड़ा.
आंसर-की और कट-ऑफ जारी करने की मुख्य मांग
विरोध कर रहे छात्रों का सबसे बड़ा आरोप यह है कि फाइनल रिजल्ट घोषित होने के बाद भी कमीशन ने अभी तक संशोधित उत्तर-कुंजी (Revised Answer-Key) जारी नहीं की है. इसके अलावा, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सभी कैटेगरी के कट-ऑफ मार्क्स और परीक्षा में कैंडिडेट्स द्वारा प्राप्त किए गए अंक (Marks) भी घोषित नहीं किए हैं. छात्र नेताओं ने कहा कि अगर अंतिम परिणाम के बाद भी ये महत्वपूर्ण जानकारियां सार्वजनिक नहीं की जाती हैं, तो यह प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़ा करता है.
छात्रों की अन्य प्रमुख मांगें
विरोध कर रहे छात्रों ने अपनी मांगों को एक लिस्ट के रूप में सामने रखा है. उनकी प्रमुख मांगों में शामिल हैं...
- संशोधित फाइनल Answer-Key को तुरंत सार्वजनिक किया जाए
- सभी कैटेगरी के कट-ऑफ मार्क्स को सार्वजनिक तौर पर जारी किया जाए
- सभी कैंडिडेट्स की मार्क्स लिस्ट (अंकों की सूची) को सार्वजनिक किया जाए
- कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर OMR शीट की कार्बन कॉपी उपलब्ध कराई जाए
- प्रीलिम्स परीक्षा में रिक्तियों की संख्या से 15 गुना तक कैंडिडेट्स को सफल घोषित किया जाए
ये भी पढ़ें- UPPSC विरोध प्रदर्शन का क्या है मामला? जानिए छात्रों की क्या है मांग
ईयरली कैलेंडर में पारदर्शिता की कमी
छात्रों की एक अन्य महत्वपूर्ण और लंबे समय से चली आ रही मांग यह है कि आयोग एक निश्चित और पारदर्शी वार्षिक कैलेंडर जारी करे और उसका सख्ती से पालन भी करे. छात्रों का कहना है कि परीक्षाओं की तारीखों में बार-बार बदलाव, समय पर परिणाम जारी न होना और भर्ती प्रक्रिया का बेवजह लंबा खिंचना उनकी परेशानी का मुख्य कारण है. इसके साथ ही, मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं (Answer Sheets) को सार्वजनिक न करने या उनकी सही जांच न होने के आरोप भी इस विरोध प्रदर्शन का एक बड़ा कारण बने हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली की तरह नोएडा-गुरुग्राम में भी बंद रहेंगे 5वीं तक के स्कूल? ये रहा लेटेस्ट अपडेट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं