
Job Resign Unique Reason: नौकरी छोड़ने के रीजन तो आपने बहुत सुने होंगे लेकिन कभी आपने ऐसा कारण सुना है की बॉस की डांट बुरी लग जाए तो नौकरी छोड़ दे. आज-कल कॉर्परेट की दुनिया में जेंजियों की खूब चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर कई ऐसे पोस्ट वायरल होते हैं आपको हैरान कर सकते हैं. कॉर्पोरेट लाइफ में काम का प्रेशर और टारगेट पूरा करने की टेंशन, छुट्टी न मिलने से परेशान एंप्लॉय. ये सारी बातें तो आपने सुनी होगी. अपना घर परिवार चलाने के लिए मजबूरी में नौकरी करनी पड़ती है, इसलिए कभी-कभी इम्पलॉई बीमारी में भी ऑफिस जाते हैं, और बॉस की डांट तो उनके लिए छोटी चीज है.
बॉस ने मीटिंग में डांट दिया तो कर दिया रिजाइन
लेकिन अब जमाना बदल रहा है, और जेंजियों वाला टाइम आ रहा है, जहां पर बॉस की अब नहीं चलेगी. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें दिल्ली की एक इम्पलॉई ने इसलिए रिजाइन दे दिया क्योंकि मीटिंग में बॉस ने उसे डांट दिया था. अपने मेल में उसने कारण लिखते हुए कहा कि आपको मुझे मीटिंग के बीच में नहीं डांटना चाहिए था. वहीं हाल में एक और पोस्ट वायरल हुआ जिसमें एक एंप्लॉय ऑफिस से छुट्टी लेने के लिए गजब का मेल किया.

एक इम्पलॉई को घूमने के लिए छुट्टी चाहिए थी, लेकिन अपने बॉस से उसने मेल कर लिखा कि ऑफिस में काम करने में मजा नहीं आ रहा है. मुझे घूमने की जरूरत है. मैं इतने दिन के लिए ऑफिस नहीं आउंगा मेरे घूमने का टिकट में नीटे अटैच कर रहा हूं. ऐसे पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं. कई लोग इसे लेकर खुश हो रहे हैं, तो वहीं कई लोगों का कहना है कि इसमें रिजाइन देने वाली क्या बात थी. हालांकि ऐसे इम्लॉई को लेकर पुराने कॉर्पोरेट इम्पलॉई काफी खुश रहे हैं. वे कह रहे हैं कि अब करा लो काम इनसे.
ये भी पढ़ें-अब सरकारी टीचर बनने का सपना होगा पूरा, JBT पदों पर निकली भर्ती, जानिए सारी डिटेल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं