UKPSC JE Recruitment 2023: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने अक्टूबर माह में बंपर भर्ती का ऐलान किया था. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड संयुक्त राज्य जूनियर इंजीनियर सेवा परीक्षा 2023 की घोषणा की थी. इस भर्ती अभियान के जरिए राज्य में जूनियर इंजीनियर के कुल 1097 पदों को भरा जाना है. ये भर्तियां उत्तराखंड सरकार के विभिन्न विभागों में की जानी है. उत्तराखंड संयुक्त राज्य जूनियर इंजीनियर सेवा परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू है, जो दो दिन बाद यानी 3 नवंबर 2023 को समाप्त हो जाएगी. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://psc.uk.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
UKPSC JE Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता
किसी मान्याता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
UKPSC Recruitment 2023: नोटिफिकेशन
UKPSC JE Recruitment 2023: आयु सीमा
जेई पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 42 साल होनी चाहिए. आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 10 साल की छूट मिलेगी.
UKPSC JE Recruitment 2023: सैलरी होगी शानदार
यूकेपीएससी, उत्तराखंड संयुक्त राज्य जूनियर इंजीनियर सेवा परीक्षा 2023 के जरिए इंजीनियरों की भर्ती करेगा. वेतन 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये होगा.
UKPSC JE Recruitment 2023: आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को इसके लिए 172.30 रुपये देना होगा. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को मात्र 82.30 रुपये और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को 22 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नैट बैंकिंग के जरिए करना होगा.
यूकेपीएससी जेई भर्ती 2023 के लिए कैसे करें अप्लाई | How to apply for UKPSC JE Recruitment 2023
यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें.
इसके बाद, Uttarakhand Combined State Junior Engineer Service Examination-2023 के आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद खुद को रजिस्टर करें.
ऐसा करने पर लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त होगा.
अब लॉगइन क्रेडेंशियल का प्रयोग कर आवेदन फॉर्म भरें.
फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.
UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी ने असिस्टेंट डायरेक्ट के 46 पद पर निकाली भर्ती, डिटेल यहां जानें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं