DRDO Apprentice Recruitment 2023: डीआरडीओ यानी रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) में नौकरी करना किसी बड़ी अचीवमेंट की तरह है, इससे जुड़ना गौरव की बात है. अगर आप भी देश के इस अहम संगठन से जुड़ना चाहते हैं तो बता दें कि डीआरडीओ ने अपरेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है. डीआरडीओ ने 37 अपरेंमटिस पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये भर्तियां पीएक्सई चांदीपुर, बालासोर (PXE Chandipur, Balasore) के लिए की जा रही हैं. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे जल्द से जल्द आवेदन कर दें. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाना होगा. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 नवंबर 2023 है.
DRDO Apprentice Recruitment 2023: नोटिफिकेशन
DRDO Recruitment 2023: रिक्तियों का विवरण
ग्रेजुएट अपरेंटिसः 4 पद
टेक्निकल अपरेंटिस डिप्लोमाः 33 पद
DRDO Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन और मेकेनिकल ब्रांच में बीई या बीटेक डिग्री हो. वहीं टेक्निकल अपरेंटिस डिप्लोमा के लिए संबंधित इंजीनियरिंग ब्रांच में इंजीनियरिंग डिग्री हो. साल 2019, 2020, 2021, 2022 और 2023 में संबंधित इंजीनियरिंग विषय में डिग्री या डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
DRDO Recruitment 2023: स्टाइपेंड
इंजीनियरिंग डिग्री वाले उम्मीदवारों को स्टाइपेंड के तौर पर प्रति माह 9000 रुपये जबकि टेक्निकल अपरेंटिस डिप्लोमा करने वाले को 8000 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा.
UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी ने असिस्टेंट डायरेक्ट के 46 पद पर निकाली भर्ती, डिटेल यहां जानें
DRDO Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया
डीआरडीओ एप्लीकेशन के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेगा. यह शॉर्टलिस्ट एप्लीकेशन और उम्मीदवारों के जरूरी योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के लिए बुलाएगा, जिसका आयोजन पीएक्सई चांदीपुर, बालासोर में किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं