UKPSC PCS Exam 2024: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 का एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. लेटेस्टे अधिसूचना के अनुसार, उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2024 का आयोजन 2 से 5 फरवरी 2025 को किया जाएगा. यह परीक्षा लिखित होगी, जिसका आयोजन उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार और हल्द्वानी नगर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. परीक्षा दो पालियों में होगी- पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. वहीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड दो दिन बाद जारी किए जाएंगे.
यूकेपीएससी उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2 फरवरी 2025 को सामान्य हिंदी की परीक्षा के साथ शुरू होगी. वहीं 5 फरवरी को सामान्य अध्ययन VI पेपर के साथ खत्म होगी. UKPSC PCS Exam 2024: डायरेक्ट लिंक
ECIL ने 55 साल के लोगों के लिए निकाली नौकरी, 31 जनवरी तक कर सकते हैं अप्लाई
यूकेपीएससी लोअर पीसीएस परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड 17 जनवरी 2025 को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in या ukpsc.net.in पर जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने ते लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. बता दें कि आयोग उम्मीदवारों को डाक से एडमिट कार्ड नहीं भेजेगा.
इस भर्ती अभियान का लक्ष्य 113 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 36 रिक्तियां नायब तहसीलदार के लिए, 14 डिप्टी जेलर के लिए, 36 आपूर्ति निरीक्षक के लिए, 6 विपणन निरीक्षक के लिए, 5 श्रम प्रवर्तन अधिकारी के लिए, 5 आबकारी निरीक्षक के लिए, 2 वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक के लिए, 6 गन्ना विकास निरीक्षक के लिए और 3 खांडसारी निरीक्षक के लिए हैं.
यूकेपीएससी लोअर पीसीएस एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें | How to download UKPSC Lower PCS admit card 2024
लोअर पीसीएस एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर, रिक्रूटमेंट सेक्शन के तहत एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
अगले पेज पर Uttarakhand Secretariat / Uttarakhand Public Service Commission, Review Officer (Accounts) / Assistant Review Officer (Accounts) Examination - 2024 के डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
अगले पेज पर Admit Card of Uttarakhand Secretariat/Uttarakhand Public Service Commission, Review Officer(Accounts)/Assistant Review Officer(Accounts) Examination-2024 के क्लिक हियर पर क्लिक करें.
यहां ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
ऐसा करने पर यूकेपीएससी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
अब एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.
अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं