UKPSC Recruitment 2024: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने इन्वेस्टिगेटर कम कंप्यूटर एंड असिस्टेंट स्टेटिस्टिकल ऑफिसर परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं. जो भी उम्मीदवार यूकेपीएससी के इन्वेस्टिगेटर कम कंप्यूटर एंड असिस्टेंट स्टेटिस्टिकल ऑफिसर परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं और नोटिफिकेशन से अपनी योग्यता जांचने के बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें. यूकेपीएससी 2023 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 28 फरवरी 2024 तक भरे जाएंगे.
यूकेपीएससी के इन्वेस्टिगेटर कम कंप्यूटर एंड असिस्टेंट स्टेटिस्टिकल ऑफिसर परीक्षा 2024 के आवेदन प्रक्रिया के समाप्त होने के बाद आवेदन फॉर्म में सुधार किया जा सकेगा. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा फॉर्म को भरा है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो के जरिए अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे. उम्मीदवार 7 से 16 मार्च 2024 तक अपने आवेदन फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं.
यूकेपीएससी इन्वेस्टिगेटर कम कंप्यूटर एंड असिस्टेंट स्टेटिस्टिकल ऑफिसर परीक्षा 2024 के जरिए कुछ 223 पदों को भरा जाएगा. इस भर्ती के लिए 21 साल से 42 साल वाले युवा आवेदन कर सकते हैं.
यूकेपीएससी भर्ती 2024 के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 172.30 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 82.30 रुपये और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 22.30 रुपये का शुल्क देना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं