तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC) ने वन विभाग के वन विभाग अधिकारी (एफएसओ) के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के लिए फानइल आंसर की जारी कर दी है. फाइनल आंसर-की को आप TSPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. लिखित परीक्षा 22 अक्टूबर, 2017 को आयोजित की गई थी और आयोग ने 27 अक्टूबर को वेबसाइट पर प्रीलिमरी आंसर-की जारी कर दी थी. 9 नवंबर, 2017 तक उम्मीदवार अपने चुनौती पेश कर सकते थे.
आयोग ने प्रस्तुत आपत्तियों की समीक्षा करने के बाद आखिरी आंसर-की तैयार की थी. अब कोई आपत्ति का अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा.
परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार फाइनल आंसर की अब चेक कर सकते हैं. आंसर-की उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में अपने स्कोर का अनुमान लगाने में मदद करेगी.
कैसे डाउनलोड करें आंसर की?
Step one: सबसे पहले TSPSC की ऑफिशियल वेबसाइट www.tspsc.gov.in पर जाएं.
Step two: 'What's New' सेक्शन के तहत दिए गए लिंक 'Forest Section Officer - Final keys and web note' पर क्लिक करें.
Step three: एक नई विंडो आपके सामने खुल जाएगी. सामान्य ज्ञान और गणित के एग्जाम की आंसर की अलग से जारी की गई है.
Step four: आंसर-की पीडीएफ फॉर्मेट में खुलेगी, जहां आप इसे आसानी से देख पाएंगे.
TSPSC वन विभाग अधिकारी के लिए हुए रिर्टन टेस्ट का रिजल्ट जल्द जारी किए जाएगा. उम्मीदवार अपना रिजल्ट TSPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख पाएंगे.
आयोग ने प्रस्तुत आपत्तियों की समीक्षा करने के बाद आखिरी आंसर-की तैयार की थी. अब कोई आपत्ति का अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा.
परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार फाइनल आंसर की अब चेक कर सकते हैं. आंसर-की उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में अपने स्कोर का अनुमान लगाने में मदद करेगी.
कैसे डाउनलोड करें आंसर की?
Step one: सबसे पहले TSPSC की ऑफिशियल वेबसाइट www.tspsc.gov.in पर जाएं.
Step two: 'What's New' सेक्शन के तहत दिए गए लिंक 'Forest Section Officer - Final keys and web note' पर क्लिक करें.
Step three: एक नई विंडो आपके सामने खुल जाएगी. सामान्य ज्ञान और गणित के एग्जाम की आंसर की अलग से जारी की गई है.
Step four: आंसर-की पीडीएफ फॉर्मेट में खुलेगी, जहां आप इसे आसानी से देख पाएंगे.
TSPSC वन विभाग अधिकारी के लिए हुए रिर्टन टेस्ट का रिजल्ट जल्द जारी किए जाएगा. उम्मीदवार अपना रिजल्ट TSPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख पाएंगे.
करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं