TSPSC Recruitment 2022: तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC) ने ग्रुप- IV सर्विस के तहत कुल 9,168 पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आयोग ने भर्ती का यह शॉर्ट नोटिफिकेशन अपने आधिकारिक वेबसाइट tspsc.gov.in पर जारी किया है. इसके अनुसार, ग्रुप-IV के जूनियर असिस्टेंट, जूनियर अकाउंटेंट, जूनियर ऑडिटर और वॉर्ड ऑफिसर के विभिन्न कुल 9.168 पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 23 दिसंबर 2022 से 12 जनवरी 2023 तक भरे जाएंगे. तेलंगाना की इस भर्ती की चेक करने के लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. यहां से उम्मीदवारों को न सिर्फ वैकेंसी बल्कि, योग्यता, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त होगी.
भर्तियां कई विभागों में
ये पद विभिन्न विभागों में जूनियर असिस्टेंट, जूनियर अकाउंटेंट, जूनियर ऑडिटर और वॉर्ड ऑफिसर की हैं. प्रमुख रिक्तियों में नगर प्रशासन एवं शहरी विकास विभाग में 2,701, राजस्व विभाग में 2077, पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास विभाग में 1,245, उच्च शिक्षा विभाग में 742, अनुसूचित जाति विकास विभाग में 474, स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग में 338 पद, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में 307, वित्त विभाग में 255 और आदिम जाति कल्याण विभाग में 221 पद शामिल हैं.
ISRO Recruitment 2022: इसरो में नौकरी का मौका, साइटिस्ट के लिए 19 दिसंबर तक करें Apply
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए आयोग लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा. इस परीक्षा के अगले साल अप्रैल या मई 2023 में आयोजित होने की संभावना है.
आवेदन प्रक्रिया
टीएसपीएससी भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 23 दिसंबर 2022 से शुरू होगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार टीएसपीएससी की वेबसाइट tspsc.gov.in से 12 जनवरी, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकेंगे.
IGNOU TEE December 2022: इग्नू दिसंबर टर्म एंड एग्जामिनेशन आज से शुरू, 6 लाख स्टूडेंट लेंगे भाग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं