विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2022

IAS Success Story: रेलवे के WIFI की मदद से तैयारी करके कुली बन गया IAS, जानें उनकी UPSC CSE क्रैक करने की जर्नी

IAS Success Story: कड़ी मेहनत और लगन से कोई भी इंसान अपने सपनो को साकार कर सकता है. श्रीनाथ ने भी संसाधनों की कमी को कभी अपने आड़े नहीं आने दिया और यूपीएससी क्रैक करके आईएएस बन गए.

IAS Success Story: रेलवे के WIFI की मदद से तैयारी करके कुली बन गया IAS, जानें उनकी UPSC CSE क्रैक करने की जर्नी
IAS Success Story Sreenath K : आज हम इस सक्सेस स्टोरी में बात करेंगे एक ऐसे आईएएस ऑफिसर श्रीनाथ की जिन्होंने रेलवे के WIFI की मदद से पढाई की, कोई कोचिंग नहीं लिया और पेशे से कुली थे.

IAS Success Story Sreenath K : यदि कड़ी परिश्रम की जाए तो कामयाबी जरूर मिलती है. सारे संसाधन मिलने के बावजूद जहां कुछ लोग असफल होने पर अपनी किश्मत को कोश्ते हैं वही बिना किसी संसाधन के श्रीनाथ ने देश की सबसे कठिन माने जाने वाली परीक्षा को क्रैक कर लिया. आज हम इस सक्सेस स्टोरी में बात करेंगे एक आईएएस ऑफिसर श्रीनाथ की जिन्होंने रेलवे के WIFI की मदद से पढाई की, कोई कोचिंग नहीं लिया और पेशे से कुली थे. उन्होंने कभी किश्मत की दुहाई नहीं दी और ना ही संसाधनों के भरोसे बैठे, जो मिला उसे स्वीकार किया और अपने लक्ष्य के तरफ एकाग्रता से बढ़ते रहे. उन्होंने यह साबित कर दिया की सक्सेस होने के लिए सिर्फ और सिर्फ जज्बे की जरुरत होती है. 

पर्सनालिटी डेवलपमेंट टिप्स पढ़ें

आपदा को अवसर में बदल दिया 

जहां लोग हमेसा बहाने बनाते नजर आते है और अपनी नाकामियों को छुपाने की कोशिश करते हैं वही श्रीनाथ ने आपदा को अवसर में बदलकर सफलता हासिल कर ली. संसाधनों की कमी को लेकर उन्हें कभी शिकायत नहीं रही. 

अन्य आईएएस सक्सेस स्टोरी पढ़ें

बिना कोचिंग UPSC और KPSC परीक्षा क्वालीफाई किया 

हर साल लाखो उम्मीदवार अपने आईएएस बनने के सपने को पूरा करने के लिए यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित सीएसई परीक्षा में बैठते हैं, लेकिन उसमे से कुछ ही इस परीक्षा को क्वालीफाई कर पाते हैं. कई उम्मीदवार लाखो खर्च करके, बड़े शहरों में रहकर अच्छे संस्थान से तैयारी करने के बाद भी सफल नहीं हो पाते, वहीं श्रीनाथ ने किसी कोचिंग के बिना ही यूपीएससी क्वालीफाई कर लिया. श्रीनाथ एर्नाकुलम के रहने वाले हैं और एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन पर ही कुली का काम भी किया करते थे. 

करियर ऑप्शन देखें

रेलवे के फ्री WIFI की मदद से की तैयारी 

श्रीनाथ की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी की वे कोचिंग की फीस भर सकें, इसलिए उन्होंने सेल्फ स्टडी करके यूपीएससी की तैयारी करने का निर्णय लिया. उन्हें डर था कि बिना कोचिंग वे परीक्षा क्रैक नहीं कर पाएंगे, इसलिए उन्होंने केरल लोक सेवा आयोग (KPSC) परीक्षा देने का मन बनाया. उनके इस संघर्ष को रेलवे के फ्री WIFI ने आसान बना दिया. वे अपने फ़ोन के मदद से ऑनलाइन तैयारी किया करते थे. कड़ी परिश्रम के बाद उन्होंने KPSC परीक्षा क्रैक कर ली. 

आईएएस बनकर किया सपना साकार 

केरल लोक सेवा आयोग की परीक्षा क्रैक करने के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी और अंत कामयाब भी हो गए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com