विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2017

SSC Recruitment: 3259 पदों के लिए निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन 

आवेदन करने वाले का बाहरवीं पास होना जरूरी है. आयोग ने सभी पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन ही मंगाए हैं

SSC Recruitment: 3259 पदों के लिए निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन 
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC Recruitment) ने संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर (10+2) परीक्षा-2017 के लिए कुल 3259 पदों के लिए आवेदन मंगाया है. इन भर्तियों के माध्यम से लोअर डिविजन क्लर्क/ जूनियर सक्रेटेरिएट असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट/ सोटिंर्ग असिस्टेंट और डाटा एंट्री अपरेटर के खाली पदों को भरा जाएगा. आवेदन करने वाले का बाहरवीं पास होना जरूरी है. आयोग ने सभी पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन ही मंगाए हैं. पद, योग्यता और आवेदन से जुड़ी जानकारी आगे पढ़ें :

यह भी पढ़ें: UPSC ने मांगे CDS (I) एग्‍जामिनेशन, 2018 के लिए आवेदन

लोअर डिविजन क्लर्क(एलडीसी)/ जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (जेएसए), पद : 898
वेतनमान : 5200 से 20,200 रुपये. ग्रेड पे 1900 रुपये मिलेगा. 

पोस्टल असिस्टेंट/ सोटिंर्ग असिस्टेंट, पद : 2359
वेतनमान : 5200 से 20,200 रुपये. ग्रेड पे 2400 रुपये मिलेगा.

डाटा एंट्री ऑपरेटर (ग्रेड-ए), पद : 02
वेतनमान: 5200 से 20,200 रुपये. ग्रेड पे 2400 रुपये मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: SSC ने जारी किया एसआई CPO परीक्षा के पेपर-1 का रिजल्ट, यहां देखें परिणाम

शैक्षणिक योग्यता (01 अगस्त 2018 के अनुसार) 
- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा पास की हो या समकक्ष योग्यता प्राप्त होना अनिवार्य है. 
- पोस्टल असिस्टेंट/ सोटिंर्ग असिस्टेंट, क्लर्क पदों के लिए इंग्लिश में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होना जरूरी. 
- डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए साइंस विषय के साथ बारहवीं की परीक्षा पास हो. बारहवीं में मैथमेटिक्स विषय के रूप में पढ़ा होना जरूरी. इसके अलावा कंप्यूटर पर 8000 की-डिप्रेशन प्रति घंटा होनी चाहिए.

आयु सीमा (सभी पद) : 01 अगस्त 2018 को न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 27 साल. उभ्मीदवार का जन्म 02 अगस्त 1991 से पहले और 01 अगस्त 2000 के बाद का नहीं होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: बिहार पुलिस में सिपाही के लिए बंपर भर्ती, ऑनलाइन करना होगा आवेदन

चयन प्रक्रिया
-योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोग कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन (टायर-क), डि्क्रिरप्टिव पेपर (टायर-कक) और टाइपिंग टेस्ट/ स्किल टेस्ट (टायर-ककक ) परीक्षा का आयोजन करेगा. परीक्षा के प्रत्येक चरण में उम्मीदवारों का उत्तीर्ण होना आवश्यक है.
-ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में परीक्षा केंद्र का चयन अवश्य करें. उम्मीदवार एक ही रीजन के परीक्षा केंद्र के तीन विकल्पों का चयन कर सकते हैं.आवेदन जमा होने के बाद परीक्षा केंद्र में बदलाव नहीं हो सकता है.
आवेदन

उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट www.ssconline.nic.in 

जरूरी सूचना 
-अधिकतम आयु सीमा में एससी/ एसटी आवेदकों को पांच साल, ओबीसी आवेदकों को तीन साल और दिव्यांगों को दस साल की छूट प्राप्त होगी. 
-संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर (10+2) परीक्षा-2017 के लिए उम्मीदवार केवल एक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें. 
-लिखित परीक्षा वाले दिन उम्मीदवार अपने पासपोर्ट आकार के तीन फोटोग्राफ को साथ लेकर जाएं. फोटोग्राफ के बिना उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. 

VIDEO:पर्चा लीक मामले में लोगों ने किया हंगामा


खास तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 18 दिसंबर 2017 (शाम 05:00 बजे तक)
चालान जेनरेट होने की अंतिम तिथि : 20 दिसंबर 2017  (शाम 05:00 बजे तक)
कंप्यूटर बेस्ड रिटन एग्जामिनेशन (टायर-क) का आयोजन : 04 मार्च 2018 से 26 मार्च 2018 तक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com