विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2017

SSC ने जारी किया एसआई CPO परीक्षा के पेपर-1 का रिजल्ट, यहां देखें परिणाम

महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग परिणाम घोषित किया गया है. इस परीक्षा को जिन अभ्यर्थियों ने पास किया है अब वह पेपर-2 की परीक्षा में बैठेंगे.

SSC ने जारी किया एसआई CPO परीक्षा के पेपर-1 का रिजल्ट, यहां देखें परिणाम
SSC ने पेपर-1 परीक्षा का परिणाम घोषित किया
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ में सब-इंस्पेक्टरों और सीआईएसएफ में एएसआई की भर्ती के लिए कराई गई लिखित परीक्षा के पहले पेपर का परिणाम घोषित कर दिया है. महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग परिणाम घोषित किया गया है. इस परीक्षा को जिन अभ्यर्थियों ने पास किया है अब वह पेपर-2 की परीक्षा में बैठेंगे. कुल 5441 महिला और 46864 पुरुष अभ्यर्थियों ने पेपर-1 परीक्षा को पास किया है. जिन परीक्षार्थियों को इस परीक्षा का परिणाम देखना है वह एसएसी की वेबसाइट जा सकते हैं.  परिणाम देखने के लिए ssc.nic.in पर क्लिक करें.

पढ़ें :  Intelligence Bureau में निकली बंपर भर्ती, 34800 रुपये तक वेतन

कितना गया है कट ऑफ
सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों का कट ऑफ- 117.25 
सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों का कट ऑफ-112.50 
ओबीसी पुरुष-  102.00
ओबीसी महिला - 97.75
एससी पुरुष- 90.25
एससी महिला- 84.75
एसटी पुरुष- 90.00
एसटी महिला- 81.00

वीडियो : नौकरी के लिए प्रदर्शन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com