विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2019

SSC CGL 2017 Final Result: सीजीएल और सीएचएसएल 2017 फाइनल रिजल्ट की तारीख घोषित, इस दिन आएगा रिजल्ट

SSC CGL 2017 Result की तारीख घोषित कर दी गई है. सीजीएल 2017 फाइनल रिजल्ट 15 नवंबर 2019 को जारी किया जाएगा.

SSC CGL 2017 Final Result: सीजीएल और सीएचएसएल 2017 फाइनल रिजल्ट की तारीख घोषित, इस दिन आएगा रिजल्ट
SSC CGL 2017 Result: उम्मीदवार फाइनल परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार लंबे समय से कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

SSC CGL 2017 Final Result Date: कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल और सीएचएसएल परीक्षा 2017 के रिजल्ट (SSC CHSL 2017 Final Result) की तारीख की घोषणा कर दी है. एसएससी (SSC) की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी नोटिस के मुताबिक सीजीएल 2017 फाइनल रिजल्ट (SSC CGL 2017 Result) 15 नवंबर 2019 को जारी किया जाएगा. वहीं, सीएचएसएल परीक्षा 2017 का फाइनल रिजल्ट 20 दिसंबर 2019 को जारी किया जाएगा. ध्यान रहे कि ये संभावित तारीख है. इन तारीखों में बदलाव भी किया जा सकता है. इन दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट ssc.nic.in पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवार इस वेबसाइट से ही रिजल्ट चेक कर सकेंगे. 

बता दें कि इन परीक्षाओं के परिणामों में हो रही देरी और उनसे अभ्यर्थियों को हो रही परेशानियों का ज़िक्र NDTV इंडिया के रवीश कुमार ने 'Prime Time' में किया था, इसलिए बहुत-से अभ्यर्थी अब उन्हें इस घोषणा का श्रेय देते हुए बधाई संदेश भेज रहे हैं. रवीश कुमार ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, "SSC CGL 2017 और CHSL 2017 की परीक्षा का नतीजा 15 नवंबर को आएगा... दो साल से अधिक वक्त गुज़र गया... रिज़ल्ट के लिए छात्रों ने कितनी लड़ाई लड़ी... ट्विटर पर कई बार ट्रेंड कराया... ढाई साल से छात्र परेशान थे... उन्होंने मुझे भी इस लायक समझा कि 'Prime Time' में दिखाता रहूं, तो दिखाता रहा...

l83mau7oउम्मीदवार रवीश कुमार को बधाई संदेश भेज रहे हैं.


अब जब रिज़ल्ट की तारीख़ का ऐलान हो गया है, छात्र ख़ुशी के मारे मुझे भी श्रेय दे रहे हैं, जबकि मेरा योगदान तो माध्यम मात्र का था... सही बात यह है कि इन छात्रों ने अपने संघर्ष के दम पर रिज़ल्ट की तारीख़ हासिल की है, और SSC को तारीख बतानी पड़ी है..." रवीश कुमार ने आगे कहा, "भारत के लाखों नौजवानों को अब गांधी के बताए सत्याग्रह के लिए तैयार रहना चाहिए... उन्हें आलस्य का त्याग करना होगा और अपनी लड़ाई से मीडिया को बाहर कर लक्ष्य तय करना होगा, सफलता मिलेगी... सभी को शुभकामनाएं...

हालांकि रिज़ल्ट आने में दो महीने का भी वक्त नहीं लगना चाहिए... इससे ग़रीब घरों के छात्र और परेशान होंगे, लेकिन फिर भी... इन सभी का दस्तावेज़ परीक्षण हो चुका है... 15 के बाद रिज़ल्ट देखकर ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहेगा... उम्मीद है, सरकार उसी दिन नियुक्ति पत्र भी देगी..." रवीश कुमार ने आगे लिखा, "SSC के छात्रों की परेशानी ख़त्म नहीं हुई है... नवंबर में रिज़ल्ट आएगा, तो 35,000 में से 8,125 चुने जाएंगे...

mv5n75f8
रवीश कुमार को मिल रहे बधाई संदेश के स्क्रीशॉट्स


लेकिन इनकी नियुक्ति होते-होते चार से नौ महीने लगेंगे... सोचिए, 2017 की परीक्षा है और ज्वाइनिंग होते-होते जून, 2020 से सितंबर, 2020 हो जाएगा... काश, इन नौजवानों की परेशानी का जल्दी अंत होता... सभी को शुभकामनाएं... मुझे बधाई के लिए ज़्यादा मैसेज न करें... आपका प्यार पहुंच गया है, और वही काफी है..."

अन्य खबरें
CBSE Exam Fees: दिल्ली सरकार भरेगी सीबीएसई के 3.14 लाख छात्रों की एग्जाम फीस
UPSC Civil Services: 20 सितंबर से शुरू होगी मेन परीक्षा, इन बातों का जरूर रखें ध्यान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com