विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2019

खत्म हुआ इंतजार, जारी हुआ SSC CGL 2017 रिजल्ट, यहां डायरेक्ट लिंक से देखें

इस भर्ती से 8120 अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में स्नातक शैक्षिक योग्यता वाले 32 प्रकार के पदों के लिए चयनित किया गया है.

खत्म हुआ इंतजार, जारी हुआ SSC CGL 2017 रिजल्ट, यहां डायरेक्ट लिंक से देखें
SSC CGL 2017 रिजल्ट जारी
नई दिल्ली:

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती 2017 (सीजीएल) का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवारों का रिजल्ट SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया गया है. उम्मीदवार इस वेबसाइट से ही रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस भर्ती से 8120 अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में स्नातक शैक्षिक योग्यता वाले 32 प्रकार के पदों के लिए चयनित किया गया है.

SSC CGL 2017 Result ऐसे करें चेक

उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर रिजल्ट देख सकते हैं.

SSC CGL Result 2017 Direct link

आपको बता दें कि पेपर लीक को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई याचिका और कोर्ट के निर्देश पर हुई सीबीआई जांच की वजह से यह भर्ती दो साल से लंबित थी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 9 मई को टायर 3 का रिजल्ट जारी किया गया था. लिखित परीक्षा में देशभर से 35,990 अभ्यर्थी सफल हुए थे, जिनका स्किल टेस्ट 16 जून से 31 जुलाई के बीच कराया गया था. स्किल टेस्ट का मूल्यांकन पूरा होने के बाद आयोग ने फाइनल रिजल्ट जारी किया है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com