RRB Group C Exam Date: 9 अगस्त को भर्ती परीक्षा होगी.
नई दिल्ली:
RRB Recruitment: रेलवे के ग्रुप सी (RRB Group C) के 26 हजार पदों पर भर्ती परीक्षा 9 अगस्त को है. कई उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र (RRB Exam Centre) उनके शहर से 500 से 2000 किलोमीटर की दूरी पर आवंटित किया गया है. जिसके चलते वे बेहद परेशान है. ग्रुप सी के अस्सिटेंट लोको पायलट और तकनीशियन के पदों पर होने वाली ये भर्ती परीक्षा (RRB Exam) ऑनलाइन होगी. परीक्षा केंद्र दूर होने के चलते कई उम्मीदवार नाराज हैं. बिहार के कई आवेदकों को परीक्षा देने के लिए हैदराबाद जाना होगा, वहीं बक्सर के कई परीक्षार्थियों को चेन्नई और पटना के उम्मीदवारों को बेंगलुरू परीक्षा देने के लिए जाना होगा. कई ज्यादातर उम्मीदवारों को इतनी दूर परीक्षा केंद्र पहुंचने के लिए रेल की टिकट भी नहीं मिल पाई है.
सोशल मीडिया पर उम्मीदवारों के भारी विरोध के बाद रेल मंत्रालय (Ministry Of Railway) ने इस मुद्दे पर बयान जारी किया था. रेल मंत्रालय ने कहा था कि हमने उम्मीदवारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्र उनके शहर या उनके शहर के पास आवंटित किए हैं. 71 फीसदी से ज्यादा उम्मीदवारों को उनके शहरों से 200 किमी के दायरे में परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं.
RRB Recruitment: बेरोजगार नौजवानों के लिए बड़ी खुशखबरी, Group c के लिए 26 हजार से बढ़कर 60 हजार होगी वैकेंसी
आइये जानते हैं कितने फीसदी उम्मीदवारों को कितने किलोमीटर दूर परीक्षा केंद्र मिला है.
1. RRB परीक्षा के लिए 40 लाख उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्र उनके शहर से 500 किलोमीटर के दायरे के अंदर हैं.
2. 71 फीसदी से ज्यादा (यानि 34 लाख) उम्मीदवारों को 200 किमी के दायरे में परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं.
3. शारारिक रूप से अशक्त 99 फीसदी पुरूष और महिला उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्र उनके शहर से 200 किमी के दायरे में आवंटित किए हैं.
4. 17 फीसदी यानि 8 लाख उम्मीदवारों का परीक्षा केंद्र उनके शहर से 500 किलोमीटर से ज्यादा दूर है.
Railway Recruitment: इस तरह आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे RRB Admit Card
आपको बता दें कि RRB Recruitment 2018 के तहत रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप सी (ALP & Technicians) के 26,502 पदों पर भर्ती के लिए के नोटिफिकेशन जारी किया था, इसमें 17,673 पद अस्सिटेंट लोको पायलट और 8,829 पद तकनीशियन के हैं. परीक्षा 9 अगस्त को होगी और परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (RRB Admit Card) 5 अगस्त को जारी किया जाएगा.
सोशल मीडिया पर उम्मीदवारों के भारी विरोध के बाद रेल मंत्रालय (Ministry Of Railway) ने इस मुद्दे पर बयान जारी किया था. रेल मंत्रालय ने कहा था कि हमने उम्मीदवारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्र उनके शहर या उनके शहर के पास आवंटित किए हैं. 71 फीसदी से ज्यादा उम्मीदवारों को उनके शहरों से 200 किमी के दायरे में परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं.
RRB Recruitment: बेरोजगार नौजवानों के लिए बड़ी खुशखबरी, Group c के लिए 26 हजार से बढ़कर 60 हजार होगी वैकेंसी
आइये जानते हैं कितने फीसदी उम्मीदवारों को कितने किलोमीटर दूर परीक्षा केंद्र मिला है.
1. RRB परीक्षा के लिए 40 लाख उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्र उनके शहर से 500 किलोमीटर के दायरे के अंदर हैं.
2. 71 फीसदी से ज्यादा (यानि 34 लाख) उम्मीदवारों को 200 किमी के दायरे में परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं.
3. शारारिक रूप से अशक्त 99 फीसदी पुरूष और महिला उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्र उनके शहर से 200 किमी के दायरे में आवंटित किए हैं.
4. 17 फीसदी यानि 8 लाख उम्मीदवारों का परीक्षा केंद्र उनके शहर से 500 किलोमीटर से ज्यादा दूर है.
Railway Recruitment: इस तरह आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे RRB Admit Card
आपको बता दें कि RRB Recruitment 2018 के तहत रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप सी (ALP & Technicians) के 26,502 पदों पर भर्ती के लिए के नोटिफिकेशन जारी किया था, इसमें 17,673 पद अस्सिटेंट लोको पायलट और 8,829 पद तकनीशियन के हैं. परीक्षा 9 अगस्त को होगी और परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (RRB Admit Card) 5 अगस्त को जारी किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं