
RRB ALP CBT 2 Exam Cancel: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा कैंसिल कर दी है. बोर्ड ने 19 और 20 मार्च यानी आज की परीक्षा कैंसिल कर दी है. बोर्ड ने सर्वर में गड़बड़ी के कारण देशभर के विभिनन्न जिलों में होने वाली कल और आज की परीक्षा रद्द कर दी है. नई आरआरबी एएलपी 2025 परीक्षा तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी. बोर्ड ने इस संबंध में एक नोटिस अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है.
SSC GD कांस्टेबल रिजल्ट डेट पर लेटेस्ट अपडेट, सिपाही के 39,481 पदों के लिए रिजल्ट जल्द
बोर्ड ने नोटिस जारी करते हुए कहा, ''अप्रत्याशित तकनीकी समस्याओं के कारण, 19.03.2025 (शिफ्ट-1 और 2) को निर्धारित परीक्षा उन केंद्रों के लिए पुनर्निर्धारित की जा रही है, जहां परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी थी. परीक्षा की पुनर्निर्धारित तिथि जल्द ही अधिसूचित की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आगे की अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट देखें.''
आरआरबी एएलपी 2025 भर्ती अभियान का लक्ष्य लोको पायलट के कुल 18,799 पदों को भरना है. आरआरबी एएलपी 2025 सीबीटी 2 परीक्षा का आयोजन 19 और 20 मार्च 2025 को किया जाना था, लेकिन अब इसे कैंसिल कर दिया गया है. बोर्ड जल्द ही नई तारीखों की घोषणा करेगा. हालांकि भर्ती बोर्ड ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि रीशेड्यूल परीक्षाओं के लिए वह नए आरआरबी एएलपी 2025 एडमिट कार्ड जारी करेगा या फिर नहीं.
आरआरबी एएलपी 2025 सीबीटी 2 परीक्षा के दो भाग हैं- पार्ट ए और पार्ट बी. यह परीक्षा दो घंटे 30 मिनट चलेगी. इस परीक्षा में 175 प्रश्न होंगे. आरआरबी एएलपी 2025 सीबीटी 2 के पार्ट ए में 100 प्रश्न जबकि पार्ट बी में 75 प्रश्न होंगे. पार्ट ए के प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट वहीं पार्ट बी के प्रश्नों के लिए 60 मिनट का समय मिलेगा. क्यूश्चन पेपर इंग्लिश, हिंदी और 12 रीजनल लैंग्वेज में होंगे. आरआरबी एएलपी 2025 के अनुसार परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं