RBI Recruitment 2021: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने ऑफिस अटेंडेंट पोस्ट में 841 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन पत्र आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं, जिसे उम्मीदवार 15 मार्च तक भरकर जमा कर सकते हैं. ध्यान रखें कि आवेदन की अंतिम तारीख 15 मार्च है.
भर्ती के लिए योग्यता
आरबीआई ने नौकरी अधिसूचना में कहा है, "आवेदन करने वाले उम्मीदवार 1/02/2021 तक अंडरग्रेजुएट होना चाहिए. स्नातक और उच्च योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य नहीं हैं."
ऑनलाइन टेस्ट के बाद उम्मीदवार लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट (LPT) के लिए उपस्थित होंगे. लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट (LPT) अनिवार्य है. किसी भी उम्मीदवार को एलपीटी में उपस्थित होने से किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं दी जाएगी.
कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन
अंतिम चयन बैंक के ऑनलाइन टेस्ट के प्रदर्शन, एलपीटी में योग्यता, मेडिकल फिटनेस, प्रमाणपत्रों का सत्यापन और बायोमेट्रिक डेटा / पहचान सत्यापन आदि पर निर्भर करेगा.
ऑनलाइन टेस्ट के शुरू होने से पहले, बैंक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और PwBD श्रेणियों से संबंधित सीमित उम्मीदवारों को प्री-टेस्ट ट्रेनिंग की सुविधा देगा.
इन श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवार, जो इस तरह की ट्रेनिंग का लाभ उठाना चाहते हैं, वे भारतीय रिज़र्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय को लिख सकते हैं, जिसके लिए वे आवेदन कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं