विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2020

RPSC: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने लेक्चरर समेत कई अन्य भर्ती परीक्षाओं के लिए की तारीखों की घोषणा

RPSC Exam Dates: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने  स्कूल लेक्चरर, असिस्टेंट स्टैटिस्टिकल ऑफिसर, इंस्पेक्टर फैक्टरी और बॉयलरों, फिजियोथेरेपिस्ट और कृषि अनुसंधान अधिकारी पदों के लिए परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं.

RPSC: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने लेक्चरर समेत कई अन्य भर्ती परीक्षाओं के लिए की तारीखों की घोषणा
प्रतीकात्मक तस्वीर

RPSC Exam Dates: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने  स्कूल लेक्चरर, असिस्टेंट स्टैटिस्टिकल ऑफिसर, इंस्पेक्टर फैक्टरी और बॉयलरों, फिजियोथेरेपिस्ट और कृषि अनुसंधान अधिकारी पदों के लिए परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 23 नवंबर से 21 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा अजमेर और जयपुर में आयोजित की जाएगी. इस बात की जानकारी RPSC ने दी है. RPSC ने यह भी बताया है कि स्कूल लेक्चरर ( संस्कृत विभाग) की जानकारी बाद में जारी की जाएगी. 

RPSC परीक्षा की तारीखें
- फिजियोथेरेपिस्ट स्क्रीनिंग टेस्ट 2018 : नवंबर 23
-  कृषि अनुसंधान अधिकारी : 24 नवंबर
- इंस्पेक्टर फैक्टरी और बॉयलर स्क्रीनिंग टेस्ट : 25 नवंबर
- लेक्चरर स्कूल परीक्षा : 14 से 18 दिसंबर
- असिस्टेंट स्टैटिस्टिकल ऑफिसर स्क्रीनिंग टेस्ट 2020 : 21 दिसंबर

बता दें कि इन परीक्षाओं के शुरू होने से पहले राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (RAS) परीक्षा 2018 के लिए 5 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक इंटरव्यू आयोजित करेगा. RPSC इस दौरान 560 उम्मीदवारों के इंटरव्यू करेगा. बचे हुए उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू बाद में आयोजित किए जाएंगे, जिसके लिए आयोग तारीखों की घोषणा बाद में करेगा. 

फिलहाल आरपीएससी (RPSC) सहायक वन संरक्षक और वन रेंज अधिकारी के लिए परीक्षा आयोजित कर रहा है. परीक्षा 20 सितंबर से शुरू हुई थी और 27 सितंबर तक चलेगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com