RRB Group D Admit Card: एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी होंगे.
नई दिल्ली:
रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी (Group D) के पदों पर भर्ती परीक्षा करा रहा है. 17 सितंबर से लगातार ग्रुप डी के 62 हजार 907 पदों पर भर्ती परीक्षा हो रही है. रेलवे ने 16 अक्टूबर के बाद की परीक्षा (Railway Group D Exam) का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 17 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक है. वे अपनी परीक्षा तिथि, केंद्र और शिफ्ट की जानकारी अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (RRB Admit Card) एग्जाम से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे. आपको बता दें कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (Railway Recruitment Board) 29 अक्टूबर से होने वाली परीक्षा की तिथि, केंद्र और शिफ्ट की जानकारी 18 अक्टूबर को जारी करेगा.
7 अक्टूबर 2018, 06:17 pm: Group D की पहले चरण की परीक्षा क्वालिफाइंग है. परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को दूसरे चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा देने का मौका मिलेगा.
7 अक्टूबर 2018, 05:10 pm: एग्जाम हॉल में मोबाइल, घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, नोट पैड, नोट बुक और किताब आदि लेकर न जाएं.
7 अक्टूबर 2018, 03:42 pm: जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 29 अक्टूबर से होने वाली है, उनकी परीक्षा तिथि, केंद्र और शिफ्ट की जानकारी 18 अक्टूबर को जारी कर दी जाएगी.
7 अक्टूबर 2018, 03:17 pm: जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 8, 9 और 10 अक्टूबर को है, वे नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलों कर अपना RRB Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं.
RRB Group D Admit Card ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए Click Here to Download Admit Card के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
स्टेप 5: भविष्य के लिए अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले लें.
7 अक्टूबर 2018, 02:05 pm: रेलवे RRB Group D के पदों पर पहली बार कम्यूटर बेस्ड भर्ती परीक्षा आयोजित कर रहा है.
7 अक्टूबर 2018, 01:08 pm: आरआरबी की वेबसाइट्स पर दिए गए कई हेल्पलाइन नंबर काम नहीं कर रहे हैं.
7 अक्टूबर 2018, 12:51 pm:
7 अक्टूबर 2018, 12:26 pm: रेलवे भर्ती बोर्ड पहली बार इतने बड़े स्तर पर भर्ती परीक्षा करा रहा है.
7 अक्टूबर 2018, 12:07 pm: ग्रुप डी (Group D) के लिए 1.90 करोंड उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.
7 अक्टूबर 2018, 11:32 am: Group D की परीक्षा में पास होने के लिए जनरल उम्मीदवारों को 40 फीसदी अंक लाने होंगे. परीक्षा में पास होने के लिए ओबीसी उम्मीदवारों को 30 फीसदी अंक लाने होंगे. एससी/एसटी उम्मीदवारों को ग्रुप डी की परीक्षा में पास होने के लिए 25 फीसदी अंकों की आवश्कता होगी.
RRB Jobs: रेलवे ने कई पदों पर निकाली वैकेंसी, इस आधार पर होगा चयन
7 अक्टूबर 2018, 11:05 am:
RRB Group D Exam Date, Centre And Shift Details ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टेप 1: उम्मीदवारों को परीक्षा तिथि और केंद्र चेक करने के लिए अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाना होगा.
स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए Click here for Exam Date, City And Shift Details के लिंक पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3: अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करना होगा.
स्टेप 4: अब परीक्षा तिथि, केंद्र और शिफ्ट डिटेल आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
7 अक्टूबर 2018, 10:49 am: उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी चेक कर सकते हैं.
7 अक्टूबर 2018, 10:46 am: 16 अक्टूबर के बाद की परीक्षा की जानकारी जारी कर दी गई है.
UPTET Live Updates: नहीं खुल रही है यूपीटीईटी की वेबसाइट, शाम 6 बजें तक ही कर सकते हैं आवेदन
RRB Group D Live Updates:
7 अक्टूबर 2018, 06:17 pm: Group D की पहले चरण की परीक्षा क्वालिफाइंग है. परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को दूसरे चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा देने का मौका मिलेगा.
7 अक्टूबर 2018, 05:10 pm: एग्जाम हॉल में मोबाइल, घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, नोट पैड, नोट बुक और किताब आदि लेकर न जाएं.
7 अक्टूबर 2018, 03:42 pm: जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 29 अक्टूबर से होने वाली है, उनकी परीक्षा तिथि, केंद्र और शिफ्ट की जानकारी 18 अक्टूबर को जारी कर दी जाएगी.
7 अक्टूबर 2018, 03:17 pm: जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 8, 9 और 10 अक्टूबर को है, वे नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलों कर अपना RRB Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं.
RRB Group D Admit Card ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए Click Here to Download Admit Card के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
स्टेप 5: भविष्य के लिए अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले लें.
7 अक्टूबर 2018, 02:05 pm: रेलवे RRB Group D के पदों पर पहली बार कम्यूटर बेस्ड भर्ती परीक्षा आयोजित कर रहा है.
7 अक्टूबर 2018, 01:08 pm: आरआरबी की वेबसाइट्स पर दिए गए कई हेल्पलाइन नंबर काम नहीं कर रहे हैं.
7 अक्टूबर 2018, 12:51 pm:
Railway Group D Salary | |||
Scale | Pay Band | Grade Pay | Grade Pay – Entry Level |
PB-1 | 15600-60600 | 5400 | 21000 |
5700 | 23190 | ||
6000 | 25380 | ||
7200 | 29730 | ||
8400 | 34080 | ||
PB-2 | 29900-104400 | 12600 | 40500 |
13800 | 51420 | ||
PB-3 | 14400 | 54450 | |
16200 | 63000 | ||
46800-117300 | 19800 | 76590 | |
22800 | 88500 | ||
PB-5 | 112200-20100 | 26100 | 138300 |
26700 | 147300 | ||
30000 | 159000 |
7 अक्टूबर 2018, 12:26 pm: रेलवे भर्ती बोर्ड पहली बार इतने बड़े स्तर पर भर्ती परीक्षा करा रहा है.
7 अक्टूबर 2018, 12:07 pm: ग्रुप डी (Group D) के लिए 1.90 करोंड उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.
7 अक्टूबर 2018, 11:32 am: Group D की परीक्षा में पास होने के लिए जनरल उम्मीदवारों को 40 फीसदी अंक लाने होंगे. परीक्षा में पास होने के लिए ओबीसी उम्मीदवारों को 30 फीसदी अंक लाने होंगे. एससी/एसटी उम्मीदवारों को ग्रुप डी की परीक्षा में पास होने के लिए 25 फीसदी अंकों की आवश्कता होगी.
RRB Jobs: रेलवे ने कई पदों पर निकाली वैकेंसी, इस आधार पर होगा चयन
7 अक्टूबर 2018, 11:05 am:
RRB Group D Exam Date, Centre And Shift Details ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टेप 1: उम्मीदवारों को परीक्षा तिथि और केंद्र चेक करने के लिए अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाना होगा.
स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए Click here for Exam Date, City And Shift Details के लिंक पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3: अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करना होगा.
स्टेप 4: अब परीक्षा तिथि, केंद्र और शिफ्ट डिटेल आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
7 अक्टूबर 2018, 10:49 am: उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी चेक कर सकते हैं.
7 अक्टूबर 2018, 10:46 am: 16 अक्टूबर के बाद की परीक्षा की जानकारी जारी कर दी गई है.
UPTET Live Updates: नहीं खुल रही है यूपीटीईटी की वेबसाइट, शाम 6 बजें तक ही कर सकते हैं आवेदन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं