OSSC CGL Prelims Exam 2023: ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. आयोग ने यह शेड्यूल सीजीएल के ग्रुप-बी और ग्रुप-सी स्पेशलिस्ट पदों व सर्विसेस 2022 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए जारी किया है. ओएसएससी ने इसकी अधिसूचना अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है. उम्मीदवार ओएसएससी सीजीएल एग्जाम शेड्यूल को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in से पढ़ सकते हैं. बता दें कि ओएसएससी इस भर्ती अभियान के जरिए राज्य में कुल 88 पदों को भरेगा.
एडमिट कार्ड 20 मई को
ओएसएससी सीजीएल परीक्षा 28 मई को है और इसके लिए एडमिट कार्ड 20 मई से डाउनलोड किए जा सकते हैं. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.
ओएसएससी सीजीएल परीक्षा
अधिसूचना के अनुसार, ओएसएससी सीजीएल परीक्षा 2022 का आयोजन 28 मई को किया जाना है. यह परीक्षा एक पाली में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक होगा. इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी है. अधिसूचना के मुताबिक प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंकों को काट लिया जाएगा.
सिलेक्शन प्रोसेस
ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करेगा. उम्मीदवारों का चयन ओएसएससी प्रीलिमिनरी परीक्षा, ओएसएससी मेन परीक्षा और कंप्यूटर स्किल टेस्ट के जरिए किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा देनी होगी. मुख्य परीक्षा में पास करने वाले उम्मीदवारों को ही कंप्यूटर स्किल टेस्ट देना होगा.
UPSC NDA 2, CDS 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू, इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई
सीजीएल प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2022 कैसे डाउनलोड होगा | Steps to download CGL Prelims admit card 2022
ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर CGL प्रीलिम्स 2022 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
अपने लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.
एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं