विज्ञापन
This Article is From May 17, 2023

UPSC NDA 2, CDS 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू, इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई 

यूपीएसी ने नेशनल डिफेंस एकेडमिक और कंबाइंड डिफेंस सर्विस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है. एनडीए और सीडीएस परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म इस तारीख तक भरे जा सकते हैं. 

UPSC NDA 2, CDS 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू, इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई 
UPSC NDA 2, CDS 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू
नई दिल्ली:

UPSC NDA 2, CDS 2: संघ लोक सेवा आयोग ने नेशनल डिफेंस एकेडमिक और कंबाइंड डिफेंस सर्विस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 17 मई से शुरू कर दी है. जो भी उम्मीदवार यूपीएससी सीडीएस 2, एनडीए 2 परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं वे यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि यूपीएससी एनडीए और सीडीएस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस भी देना होगा. यूपीएससी एनडीए और सीडीएस परीक्षा के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी न्यूनतम उम्र 19 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए. 

UPSC NDA Notification 2023: यूपीएससी एनडीए 2 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 395 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू

सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी जाएगी. ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को डेबिट, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग से करना होगा.  


एनडीए और सीडीएस का सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और एसएसबी साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा. भारतीय सैन्य अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी, वायु सेना अकादमी और अधिकारियों के प्रशिक्षण अकादमी में प्रवेश के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है.

Indian Navy Recruitment 2023: भारतीय नौसेना में युवाओं की होगी बंपर भर्ती, यहां जानें कैसे करें अप्लाई और अन्य डिटेल 

एनडीए, सीडीएस फॉर्म के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

फोटो आईडी प्रूफ के रूप में आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस. इसके साथ ही उम्मीदवार की स्कैन की गई तस्वीर, सिग्नेचर और आईडी कार्ड. प्रमाणपत्रों के रूप में मैट्रिक और डिग्री प्रमाण पत्र.

UPSC Bharti 2023: सरकारी नौकरी की है तलाश तो यूपीएससी की इस बंपर भर्ती के लिए अप्लाई करें, 1200 पदों पर आवेदन की लास्कट डेट आज

यूपीएससी सीडीएस, एनडीए आवेदन पत्र के लिए आवेदन कैसे करें | How to apply for UPSC CDS, NDA application form

यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट - upsc.gov.in पर जाएं.

होमपेज पर उपलब्ध 'ऑनलाइन आवेदन करें' लिंक पर क्लिक करें.

वैध लॉगिन क्रेडेंशियल ईमेल आईडी और ओटीपी, पासवर्ड या मोबाइल नंबर और ओटीपी या पासवर्ड या ओटीआर आईडी और ओटीपी, पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.

उम्मीदवारों को यूपीएससी सीडीएस 2023 आवेदन पत्र को दो भागों में भरना है, जिसमें अन्य विवरण भरना, शुल्क भुगतान, स्कैन किए गए दस्तावेजों को अपलोड करना, हस्ताक्षर, फोटो पहचान पत्र दस्तावेज और पसंदीदा परीक्षा केंद्र का चयन शामिल है.

एक बार जमा करने के बाद, आवेदक अपने यूपीएससी सीडीएस आवेदन पत्र 2023 में बदलाव नहीं कर पाएंगे.

उम्मीदवारों को इसे पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड करना होगा और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेना होगा.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com