
OSSC LTR Teacher Admit Card 2025: ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने लीव ट्रेनिंग रिजर्व (एलटीआर) शिक्षक प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हो रहे हैं, वे ओएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. ओएसएससी एलटीआर टीचर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना विवरण जैसे पंजीकृत उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड दर्ज करना होगा. इससे पहले एडमिट कार्ड 13 मार्च को जारी किया जाना था, लेकिन किन्हीं कारणों से इसे टाल दिया गया. OSSC LTR Teacher Admit Card 2025:
SSC Stenographer: एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा की तारीख घोषित, पढ़ें डिटेल्स
ओडिशा लीव ट्रेनिंग रिजर्व (एलटीआर) शिक्षक 2024 की प्रारंभिक परीक्षा 23 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा सिंगल सत्र में ओएमआर मोड में होगी. परीक्षा राज्यभर में होगी. इस भर्ती परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 फरवरी 2025 को शुरू की गई थी. इस भर्ती परीक्षा के जरिए टीजीटी आर्ट्स, टीजीटी साइंस, और टीजीटी ओडिया शिक्षकों की भर्ती की जानी है. परीक्षा दो घंटे चलेगी. इसमें 100 अंकों के 100 प्रश्न होंगे. निगेटिव मार्किंग भी होगी, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाएंगे.
ओएसएसएससी एडमिट कार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें | How to download OSSC LTR Teacher Recruitment 2024
आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाएं.
होम पेज के व्हाट्स न्यू सेक्शन पर जाएं.
वहां LTR टीचर 2024 प्रीलिम्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
अपना क्रेडेंशियल-रजिस्टर्ड यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
ऐसा करने पर स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड प्रदर्शित होगा.
हॉल टिकट डाउनलोड करें और आगे के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें.
ओएसएससी एलटीआर टीचर भर्ती 2025 चयन प्रक्रिया
ओएसएससी एलटीआर टीचर भर्ती 2025 चयन प्रक्रिया के तीन चरण हैं- प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा और सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन. प्रारंभिक परीक्षा में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे. यह परीक्षा क्वालिफाइंग नेचर की होगी. सफल रहने वाले उम्मीदवारों को मुख्य लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा. चयन प्रक्रिया के अंतिम चरण में उम्मीदवारों को अपने सभी शैक्षणिक और अनुभव प्रमाण पत्रों का वेरिफिकेशन करना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं