
OSSC CGL Mains Admit Card 2025: ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट (CGL) लेवल मेंस एग्जाम 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अब ओएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. ओएसएससी सीजीएल मेंस परीक्षा वाले दिन उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड की एक प्रिंटेड कॉपी और एक वैध फोटो आईडी को परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना होगा.
ओएसएससी सीजीएल मेंस परीक्षा 29 और 30 मार्च, 2025 को निर्धारित है. यह तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, जिसमें गणित, भाषा (अंग्रेजी और ओडिया) और सामान्य अध्ययन शामिल होंगे. उम्मीदवारों को परीक्षा के समय, स्थान और महत्वपूर्ण निर्देशों के लिए अपने एडमिट कार्ड को ध्यान से देखना चाहिए. परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए हॉल टिकट अनिवार्य है, बिना इसके उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी.
ऐसे करें डाउनलोड (OSSC CGL Mains Admit Card 2025)
सबसे पहले OSSC की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर, "Detailed Notice regarding the Main Written Examination & Mathematics Test of CGL Recruitment 2024 admit card." लिंक पर क्लिक करें.
आवश्यकतानुसार अपना रोल नंबर या पंजीकरण संख्या दर्ज करें.
आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
सभी विवरणों को ध्यान से देखें और भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट करें.
ओएसएससी सीजीएल मुख्य परीक्षा
ओएसएससी सीजीएल मुख्य परीक्षा भर्ती प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण चरण है. इस परीक्षा में प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवार ही भाग लेते हैं. यह प्रतियोगी परीक्षा ओडिशा राज्य सरकार में विभिन्न स्नातक स्तर के पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं