MPESB Group 3, Group 4 Result: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने ग्रुप-4, असिस्टेंट ग्रेड 3 स्टेनोटाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर और अन्य पद संयुक्त भर्ती परीक्षा 2023 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने एमपीईएसबी ग्रुप 3, ग्रुप 4 परीक्षा में भाग लिया है, वे आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in से अपने स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एमपीईएसबी ग्रुप-4, 3 रिजल्ट को चेक और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए कम से कम 60% अंक की जरूरत है. वहीं अन्य श्रेणी के उम्मीदवार आरक्षण मानदंड के अनुसार योग्य होंगे. एमपीईएसबी कट-ऑफ जल्द ही परीक्षा प्राधिकरण द्वारा घोषित की जाएगी.एमपीईएसबी ग्रुप 4 परीक्षा का आयोजन जुलाई में किया गया था. यह परीक्षा दो शिफ्टों में हुई थी.
Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान
इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 3047 पदों पर भर्ती होनी है. इसमें सहायक ग्रेड -3 के 1982 पद, स्टेनोटाइपिस्ट 649 पद और अन्य सहित कुल 3047 रिक्तियों को भरना है. इस परीक्षा के लिए 107744 उम्मीदवारों ने पंजीकरण करवाया था जबकि परीक्षा 66588 उम्मीदवारों ने दी. एमपीपीईबी एक लिखित परीक्षा आयोजित करेगा और उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
UPSC ने निकाली 120 पद पर वैकेंसी, बिना परीक्षा होगा चयन, आवेदन शुल्क मात्र 25 रुपये
एमपीईएसबी ग्रुप 4 रिजल्ट कैसे चेक करें | How to download MPESB Group 3, Group 4 Result 2024
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं
होमपेज पर ग्रुप 4 परीक्षा 2023 के परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.
स्कोर कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.
SSC ने 10वीं, 12वीं पास के लिए निकाली बंपर वैकेंसी, 2,049 पदों के लिए आवेदन शुरू, डिटेल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं