JKPSC Recruitment 2021- 2022: जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (Jammu and Kashmir Public Service Commission) की ओर से कई सारे पदों पर भर्तियां की जानी हैं. जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर असिस्टेंट प्रोफेसर और लेक्चरर (Lecturers) के पदों पर आवेदन मांगे हैं. जारी की गई अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने की प्रक्रिया 28 दिसंबर से शुरू होगी. इसलिए जो उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर और लेक्चरर पद के लिए आवेदन करने की इच्छा रखते हैं, वो तुरंत ही आवेदन पत्र को भरकर जमा कर दें. कुल 94 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी और ये भर्तियां स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग में विभिन्न सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिए की जा रही हैं.
आवेदन करने की प्रक्रिया
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग की वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाएं. यहां पर आवेदन करना का लिंक मिल जाएगा. जिसपर क्लिक कर दें. पूछी गई जानकारी भरकर आवेदन पत्र जमा कर दें. आवेदन करते हुए शुल्क का भुगतान भी करना होगा जो कि 1000 रुपये का है. हालांकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 500 रुपये की शुल्क राशि भरनी होगी. वहीं पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों से किसी भी तरह की शुल्क राशि नहीं ली जाएगी.
ये भी पढ़ें- MP PCS परीक्षा का शेड्यूल जारी, 10 जनवरी से होगी आवेदन प्रकिया शुरू, जानें किस दिन होगा एग्जाम
इन तिथियों का रखें ध्यान
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया - 28, दिसंबर, 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तिथि- 27 जनवरी 2022
ऑनलाइन फॉर्म में करेक्शन की आखिरी तारीख- 29 जनवरी से 31 जनवरी 2022 तक
याद रखें की आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही जमा किए जाएंगे. इसलिए तय तारीख से पहले आप आवेदन पत्र भरकर जमा कर दें. इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाकर आपको मिल जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं