विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 23, 2021

MP PCS परीक्षा का शेड्यूल जारी, 10 जनवरी से होगी आवेदन प्रकिया शुरू, जानें किस दिन होगा एग्जाम

MP PCS Exam 2021 का आयोजन 24 अप्रैल, 2022 को किया जाएगा और इस भर्ती के तहत 283 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. राज्य सेवा परीक्षा 2021 और राज्य वन सेवा परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 10 जनवरी, 2022 से शुरू हो जाएगी.

Read Time: 3 mins
MP PCS परीक्षा का शेड्यूल जारी, 10 जनवरी से होगी आवेदन प्रकिया शुरू, जानें किस दिन होगा एग्जाम
राज्य सेवा परीक्षा और राज्य वन सेवा परीक्षा का आयोजन संयुक्त रूप से होगा
नई दिल्ली:

MP PCS Exam 2021: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) ने राज्य सेवा परीक्षा 2021 और राज्य वन सेवा परीक्षा 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया है. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार MP PCS Exam 2021 का आयोजन  24 अप्रैल, 2022 को किया जाएगा और इस भर्ती के तहत 283 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. राज्य सेवा परीक्षा 2021 और राज्य वन सेवा परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 10 जनवरी, 2022 से शुरू हो जाएगी. जो कि 9 फरवरी, 2022 तक चलने वाली है.

आवेदन करने की प्रक्रिया

आयोग के पोर्टल, mppsc.nic.in पर  10 जनवरी, 2022 को आवेदन फॉर्म का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा. इस लिंक पर क्लिक करके आवेदन पत्र भरा जा सकेगे. वहीं 15 अप्रैल, 2022 को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. जिन्हें आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जाए सकेगा. आयोग के अनुसार एमपी पीसीएस परीक्षा 2021 की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन राज्य के 52 शहरों में किया जाएगा.

दो पालियों में होगी परीक्षा 

एमपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2021 का आयोजन 24 अप्रैल 2022 को दो पालियों में किया जाएगा, जो कि सुबह 10 बजे और दोपहर 2.15 बजे शुरू होंगी. पहली पाली में सामान्य अध्ययन का पेपर होगा. वहीं दूसरी पाली का प्रश्न पत्र सामान्य अभिरूचि परीक्षण पर आधारित होगा. प्रारंभिक परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देने का अवसर मिलेगा.

ये भी पढ़ें- Teacher Recruitment 2021: सैनिक स्कूल में निकली हैं कई सारे पदों पर भर्तियां, ये है आवेदन प्रक्रिया

इस परीक्षा के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में भर्ती की जानी है. ये भर्ती द्वितीय श्रेणी राजपत्रित और तृतीय श्रेणी कार्यपालिक के तहत होगी. सबसे अधिक भर्ती वित्त विभाग में की जानी है जो कि  87 है. वहीं किसी विभाग में किन पदों के लिए भर्तियां निकाली गई हैं, उसकी जानकारी आपको नीचे दिए गए लिंक पर जाकर मिल जाएगी.

Madhya Pradesh Public Service Commission PCS Exam 2021

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
SSC सिलेक्शन पोस्ट फेज 12 आंसर-की 2024 पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने की अंतिम तारीख नजदीक, Apply Now
MP PCS परीक्षा का शेड्यूल जारी, 10 जनवरी से होगी आवेदन प्रकिया शुरू, जानें किस दिन होगा एग्जाम
IBPS PO 2024: इंटरव्यू राउंड के लिए शार्टलिस्ट उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड जारी, इंटरव्यू को मिलेगा 20% वेटेज, इन टॉपिक से होंगे प्रश्न
Next Article
IBPS PO 2024: इंटरव्यू राउंड के लिए शार्टलिस्ट उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड जारी, इंटरव्यू को मिलेगा 20% वेटेज, इन टॉपिक से होंगे प्रश्न
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;