IBPS RRB Clerk Mains Provisional Allotment Result 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन ने रीजनल रूरल बैंक्स के लिए कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस (CRP RRB XII 2023) के तहत होने वाले रिक्रूटमेंट के लिए कंबाइंड रिजल्ट और प्रोविजनल सिलेक्शन लिस्ट जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है, वे अपना पंजीकरण नंबर या रोल नंबर और जन्म तिथि या पासवर्ड दर्ज करके आईबीपीएस वेबसाइट www.ibps.in पर अपने परिणाम देख सकते हैं.
NTPC Recruitment 2023: एनटीपीसी ने निकाली भर्ती, 114 पदों के लिए इस तारीख तक करें आवेदन
आईबीपीएस द्वारा जारी किए गए नोटिस के मुताबिक प्रोविजनल सिलेक्शन लिस्ट अलग-अलग रीजनल रूरल बैंक्स और ऑफिसर की पोस्ट वाइज अवेलेबल भर्ती के आधार पर बनाई गई है. जिन उम्मीदवारों का सिलेक्शन हुआ है, उन्हें उनके पर्सनल ईमेल और फोन नंबर पर मैसेज भेज दिया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को फॉर्मल अपॉइंटमेंट लेटर आरआरबीएस बैंक से मिलेंगे.
आईबीपीएस ने इससे पहले ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल 1 पदों के लिए प्रोविजनल अलॉटमेंट रिजल्ट की घोषणा की थी. आरक्षित सूची के लिए प्रोविजनल अलॉटमेंट के रिजल्ट 30 नवंबर, 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड के लिए उपलब्ध थे.
आईबीपीएस सीआरपी आरआरबीएस रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check the results for IBPS CRP RRBs XII
आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं.
होमपेज पर CRP RRB XII 2023 रिजल्ट पर क्लिक करें.
ऑफिसर स्केल और पोस्ट पर क्लिक करें.
अपना क्रेडेंशियल दर्ज करें.
ऐसा करने के साथ ही रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं