विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2023

Railway Recruitment 2023: सदर्न रेलवे ने डॉक्टर के पदों पर निकाली भर्ती, नहीं देना होगा कोई शुल्क, सीधे इंटरव्यू से होगा चयन

Southern Railway Recruitment 2023: सदर्न रेलवे ने हाल ही में नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यह नोटिफिकेशन डॉक्टर के पदों को भरने के लिए है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

Railway Recruitment 2023: सदर्न रेलवे ने डॉक्टर के पदों पर निकाली भर्ती, नहीं देना होगा कोई शुल्क, सीधे इंटरव्यू से होगा चयन
Railway Recruitment 2023: सदर्न रेलवे ने डॉक्टर के पदों पर निकाली भर्ती
नई दिल्ली:

Southern Railway Recruitment 2023: अगर आपने डॉक्टरी की पढ़ाई की है, तो आपके पास भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. सदर्न रेलवे नें सीनियर रेजिडेंट के कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. सदर्न रेलवे ये भर्तियां रेलवे अस्पताल, पेरम्बूर, चेन्नई में करेगा. सभी भर्तियां अनुबंध पर कार्डियक एनेस्थिसियोलॉजी, कार्डियक और कार्डियक थोरेसिक सर्जरी विभाग के लिए की जाएंगी. इस सरकारी जॉब के लिए उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी. सिर्फ एक इंटरव्यू देकर आप यह जॉब पा सकते हैं. रेलवे ने डॉक्टरों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

Railway Recruitment 2023: 10वीं पास युवाओं के लिए रेलवे ने निकाली बंपर भर्ती, बिना परीक्षा दिए होगा चयन  

4uoit1dg

Add image caption here

Railway Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 26 जून 2023 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 3 जुलाई 203 तक शाम 5 बजे तक

Railway Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता 

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से पीजी डिग्री या डीएम या डीएनएम हो या संबंधित डॉक्टरी विषय में डिप्लोमा किया हो. 

Railway Recruitment 2023: साउथ सेंट्रल रेलवे में निकली भर्ती पर आवेदन करने के बचे हैं सिर्फ दो दिन, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई 

Railway Recruitment 2023: कितनी होगी सैलरी

पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री करने वाले उम्मीदवारों को सीनियर रेजिडेंट के पद पर

पहले साल - बेसिक पे 67700 रुपये के साथ 20% एनपीए (NPA)
दूसरे साल- बेसिक पे 69700 रुपये के साथ 20% एनपीए
तीसरे साल- बेसिक पे 71800 रुपये के साथ 20% एनपीए

Railway Recruitment 2023: उम्र सीमा

सदर्न रेलवे की इस नौकरी के लिए पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 33 साल और पोस्ट डॉक्टोरल डिग्री वाले के लिए 35 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट मिलेगी. 

Railway Recruitment 2023: सिलेक्शन प्रोसेस

सीनियर रेजिडेंट पदों पर उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. दक्षिणी रेलवे भर्ती 2023 आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, चयनित उम्मीदवारों को एक साल के कार्यकाल के लिए नियुक्त किया जाएगा जिसे तान साल तक बढ़ाया जा सकता है.

JSSC Constable Recruitment 2023: कांस्टेबल के 500 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक, फटाफट ऐसे भरें फॉर्म  

Railway Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

रेलवे की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. 

सदर्न रेलवे भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन (How to Apply for Southern Railway Recruitment 2023)

दक्षिणी रेलवे भर्ती 2023 आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को अंतिम तिथि से पहले या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.rrcmas.in से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 26 जून से शुरू है. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com