
IBPS PO 2024 Mains Scorecard: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने इंटरव्यू राउंड के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के लिए आईबीपीएस पीओ मेन्स स्कोर कार्ड और मार्क्स जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर आईबीपीएस पीओ मेन्स स्कोरकार्ड 2024 देख और डाउनलोड कर सकते हैं. आईबीपीएस पीओ 2024 मेन्स स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का प्रयोग करना होगा. आईबीपीएस पीओ इंटरव्यू बैंक अधिकारियों के पैनल द्वारा लिया जाता है. इंटरव्यू में ज्यादातर सवाल करंट अफेयर्स, बैंक विषय से जुड़े होते हैं.
UPSC में ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती, 28 मार्च तक भरे जाएंगे फॉर्म, मात्र 25 रुपये आवेदन शुल्क
IBPS PO 2024: इन टॉपिक से होंगे प्रश्न
आईबीपीएस पीओ इंटरव्यू 2024 बैंक अधिकारियों के एक पैनल द्वारा आयोजित किया जाता है, जिसका उद्देश्य उम्मीदवार के पर्सनैलिट, कम्यूनिकेशन स्किल्स और बैंकिंग क्षेत्र के लिए उपयुक्तता का आकलन करना है. इंटरव्यू राउंड में बैंकिंग, करंट अफेयर्स, पर्सनल एक्सपीरिएंस और अन्य प्रासंगिक विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. आईबीपीएस पीओ पद पर उम्मीदवार का चयन मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है.
IBPS PO 2024: चयन प्रक्रिया
आईबीपीएस पीओ 2024 चयन प्रक्रिया के तीन चरण होते हैं-प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू. आईबीपीएस पीओ 2024 प्रारंभिक परीक्षा क्वालीफाइंग नेचर का है. इस चरण में प्राप्त अंकों को फाइनल चयन के लिए नहीं माना जाता है. प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा देते हैं. मुख्य परीक्षा का वेटेज 80 प्रतिशत है. वहीं आईबीपीएस पीओ चयन प्रक्रिया का अंतिम चरण इंटरव्यू है, जिसका लगभग 20% वेटेज है. मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाता है.
CBSE बोर्ड ने निकाली भर्ती, कई तरह के 118 पदों के लिए आवेदन शुरू, 27 साल से ऊपर वाले Eligible
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं