IBPS Clerk Recruitment 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने आईबीपीएस क्लर्क भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आईबीपीएस ने 4045 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू है. योग्य उम्मीदवार 21 जुलाई तक आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आईबीपीएस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1995 से पहले और 1 जुलाई 20003 (दोनों तारीखें शामिल) के बाद नहीं होना चाहिए.
IBPS Clerk Recruitment 2023: नोटिफिकेशन
IBPS Clerk Recruitment 2023: अप्लाई करने के लिए डायरेक्ट लिंक
IBPS Clerk Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में डिग्री होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
IBPS Clerk Recruitment 2023: उम्र सीमा
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम आयु 28 साल होनी चाहिए.
IBPS Clerk Recruitment 2023: आईबीपीएस लिखित परीक्षा
इन पदों को भरने के लिए आईबीपीएस परीक्षा का आयोजन करेगा. परीक्षा दो भागों में होगी. प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा. आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स भर्ती परीक्षा का आयोजन अगस्त में किया जाएगा. वहीं इस परीक्षा के नतीजे सिंतबर या अक्टूबर माह में घोषित किए जाएंगे. आईबीपीएस नतीजों 2023 के जारी होने के बाद आईबीपीएस मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
IBPS Clerk Recruitment 2023: एप्लीकेशन पीस
बैंक की इस नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए एससी, एसटी, दिव्यांग और पूर्व सैनिक वर्ग के उम्मीदवारों को 175 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 850 रुपये. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा.
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती के लिए कैसे भरें फॉर्म | How to fill the form for IBPS Clerk Recruitment 2023
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
- होमपेज पर आईबीपीएस क्लर्क पोस्ट 2023 पर क्लिक करें.
- रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं.
- फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं