DSSSB Recruitment 2025: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ( DSSSB) ने लाइब्रेरियन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डीएसएसएसबी लाइब्रेरियन भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के जरिए लाइब्रेरियन के सात पदों को भरा जाना है. लाइब्रेरियन के छह पद डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन कोर्ट और एक पद डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन फैमिली कोर्ट के लिए हैं. इस पद पर चयनित उम्मीदवार को पे लेवल 6 के अनुसार 35400 - 112400 रुपए प्रतिमाह सैलरी मिलेगी. DSSSB Recruitment 2025: नोटिफिकेशन
DSSSB ने निकाली भर्ती, PGT शिक्षक के 432 पद, लाखों में होगी सैलरी, 30 साल वाले योग्य
DSSSB Recruitment 2025: महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः 9 जनवरी 2025 से
इंटरव्यू की तिथिः 7 फरवरी 2025 को
DSSSB Recruitment 2025: जरूरी योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से लाइब्रेरी साइंस में ग्रेजुएस डिग्री प्राप्त हो.
DSSSB Recruitment 2025: आयु सीमा
डीएसएसएसबी लाइब्रेरियन भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 37 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिककतम आयु सीमा में सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
DSSSB Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए बोर्ड लिखित परीक्षा आयोजित करेगा. इस परीक्षा में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव/ एमसीक्यू टाइप के होंगे. प्रश्नों की कुल संख्या 200 होगी, प्रतेयक सवाल एक अंक के लिए होगा. परीक्षा में जनरल एप्टीट्यूड से 50 प्रश्न, जनरल नॉलेज से 50 प्रश्न, अंग्रेजी भाषा से 50 प्रश्न और लाइब्रेरी साइंस विषय से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे. उम्मीदवारों को 120 मिनट यानी 2 घंटे का समय दिया जाएगा. लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
DSSSB Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
डीएसएसएसबी लाइब्रेरियन भर्ती 2025 के उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी, महिला और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों को शुल्क माफ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं