JKSSB Sub-Inspector Recruitment 2024: जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) आज, 2 जनवरी 2025 को जेकेएसएसबी सब-इंस्पेक्टर पदों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त कर देगा. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जेकेएसएसबी एसआई भर्ती 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के जरिए जम्मू और कश्मीर पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर के 669 पदों को भरा जाएगा. जेकेएसएसबी सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2024 के लिए केवल वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री हासिल है. JKSSB Sub-Inspector Recruitment 2024: डायरेक्ट लिंक
JKSSB SI Recruitment 2024: अधिकतम आयु
सब-इंस्पेक्टर पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 28 साल होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
JKSSB SI Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
जेकेएसएसबी एसआई भर्ती 2024 के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 700 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपये का भुगतान करना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट, क्रेडिट कार्ड के जरिए करना होगा.
JKSSB SI Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया
जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड, सब-इंस्पेक्टर पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल इंडुरेंस टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन शारीरिक मानक परीक्षण, शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. लिखित परीक्षा में जनरल नॉलेज, रीजनिंग और विषय से संबंधित प्रश्न होंगे.
जेकेएसएसबी सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए कैसे आवेदन करें (How to apply for JKSSB SI posts)
सबसे पहले उम्मीदवार जेकेएसएसबी के आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर, लॉगिन टैब पर जाएं.
विभिन्न पदों के लिए आवेदन पर क्लिक करें.
अपनी जानकारी का उपयोग करके लॉगिन करें.
आवेदन पत्र भरें.
आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट आउट लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं