Delhi Jal Board Recruitment 2021: दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) ने सीनियर फेलो, एसोसिएट फेलो और फेलो के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. दिल्ली जल बोर्ड की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 30 पदों पर भर्ती की जानी है. आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार दिल्ली जल बोड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 14 जनवरी तक चलेगी. ये भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर की जाएंगी.
आवेदन प्रक्रिया
आवेदन ऑनलाइन मोड के जरिए ही होगी. उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट delhijalboard.nic.in पर जाना होगा और आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा. आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद उसे ईमेल आईडी पर भेजना होगा. आवेदन फॉर्म भरते समय किसी भी तरह की गलत जानकारी न भरें.
इस लिंक पर जाकर आपको आवेदन फॉर्म और भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेश मिल जाएगा- Delhi Jal Board Recruitment 2021
ये लोग कर सकते हैं आवेदन
सीनियर फेलो- उम्मीदवार के पास पोस्ट ग्रेजुएट के साथ तीन साल का अनुभव होना चाहिए या फिर न्यूनतम 60 फीसदी अंक के साथ ग्रेजुएट और पांच साल का अनुभव होना जरूरी है.
एसोसिएट फेलो - उम्मीदवार के ग्रेजुएट में न्यूनतम 60 फीसदी अंक होने चाहिए.
फेलो- पोस्ट ग्रेजुएट या न्यूनतम 60 फीसदी अंक के साथ ग्रेजुएट और तीन साल का अनुभव जरूरी है.
भर्ती के बारे में जानकारी
सीनियर फेलो - 5 पद
फेलो - 10 पद
एसोसिएट फेलो - 15 पद
सैलरी
सीनियर फेलो पद के लिए जिन उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. उनको हर महीने वेतन के तौर पर दो लाख दिए जाएंगे.फेलो के पद के लिए जिन लोगों का चयन होगा. उन्हें हर महीने 1.25 लाख रुपये वेतन के तौर पर दिए जाएंगे. एसोसिएट फेलो पद पर जिनका चयन होगा, उन्हें हर महीने 75000 रुपये की वेतन मिलेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं