BHU Teacher Recruitment 2024: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) ने स्कूल टीचर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. ये भर्तियां स्कूल टीचिंग, पीजीटी यानी पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और पीआरटी यानी प्राइमरी टीचर (PRT) के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. बीएचयू टीचर भर्ती 2024 के लिए आवेदन 12 जुलाई 2024 तक या उससे पहले कर सकते हैं.
BHU Recruitment 2024: रिक्तियों का विवरण
स्कूल टीचिंग-3 पद
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर- 9 पद
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर-29 पद
प्राइमरी टीचर- 7 पद
उत्तराखंड सरकार ने निकाली बंपर भर्ती, करीब 1000 पदों के लिए आवेदन शुरू, अपनी योग्यता चेक करें
BHU Recruitment 2024: उम्र सीमा
बीएचयू के स्कूल टीचिंग पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 35 वर्ष से 55 वर्ष होनी चाहिए. पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के लिए अधिकतम उम्र 40 वर्ष, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के लिए 35 वर्ष और प्राइमरी टीचर के 30 वर्ष होनी चाहिए.
BHU Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
ग्रुप ए पदों के लिए एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी और महिला उम्मीदवारों को छोड़कर सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 रुपये देना होगा. जबकि ग्रुप बी पदों के लिए यूआर, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये. आवेदन शुल्क का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं